Home समाचार सुशांत केस: “सुप्रीम कोर्ट के CBI आदेश देने के बाद संजय राउत...

सुशांत केस: “सुप्रीम कोर्ट के CBI आदेश देने के बाद संजय राउत की सूजी है…”

SHARE

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, गैर जिम्मेदराना बयान देने वाले शिव सेना सांसद संजय राउत की घिग्गी बंद हो गई। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत केस को सीबीआई के सौंपने के बाद संजय राउत से जबाव देते नहीं बना। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां कानून सबसे ऊपर है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनीति करना ठीक नहीं है। बुधवार के बयान के बाद संजय राउत ने आज एक अटपटा ट्वीट किया है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा है कि हमने बारिशों में भी, जलते हुए मकान देखे हैं। हालांकि यह पता नहीं चल रहा है कि राउत का इशारा किसकी ओर है लेकिन माना जा रहा है कि सुशांत केस की सीबीआई जांच को लेकर ही यह ट्वीट किया गया है।

इस शायराना ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ट्रोल होने लगे। आशीष मेहता हैंडल से लिखा गया कि सुप्रीम कोर्ट के CBI आदेश देने के बाद संजय राउत की सूजी है।

संजय राउत के ट्वीट के जवाब में एक और हैंडल से लिखा गया कि 

“उनसे कहना की..
किस्मत पे इतना नाज ना करे..
हमने इंसानों को भी
पेंग्विन बनते हुए देखा है…”

जय महाराष्ट्र!!

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में संजय राउत लगातार विवादित बयान दे रहे थे। संजय राउत ने 9 अगस्त को सामना में लिखे संपादकीय में कहा था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी और सुशांत के अपने पिता से रिश्ते अच्छे नहीं थे। इसी वजह से वह परेशान रहते थे। इसके अलावा संजय राउत ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद संजय राउत पर माफी मांगने का दबाव पड़ा लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी।

 

Leave a Reply