Home समाचार बीजेपी की जीत के लिए अमेरिका में कार रैली, एनआरआई ने कहा-...

बीजेपी की जीत के लिए अमेरिका में कार रैली, एनआरआई ने कहा- जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम योगी को लाएंगे

SHARE

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सरगर्मी देखी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि हजारों किलोमीटर दूर बैठे अप्रवासी भारतीय भी विधानसभा चुनाव में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और खुलकर अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं। बीजेपी की नीतियों से प्रभावित एनआरआई ने पार्टी की जीत के लिए कैलिफोर्निया के फ़्रीमाउंट शहर में एक कार रैली का आयोजन किया।

बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में एनआरआई फॉर इंडिया के बैनर तले कार रैली निकाली गई। इस कार रैली में 200 से अधिक लोग और करीब 150 कारें शामिल हुई थीं। रैली के बाद सभी लोगों ने योगी सरकार के प्रचार के लिए गाना भी गया- “जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से हम योगी को लाएंगे।” 

कैलिफोर्निया में रहने वाले शचींद्र नाथ एनआरआई फॉर इंडिया के फाउंडर हैं और भारत में हो रहे पांचों प्रदेशों के चुनाव में बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं। इस रैली के माध्यम से एनआरआई ने बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर भारत मे रह रहे अपने परिवार, मित्र लोगों से बीजेपी को सपोर्ट करने की अपील की।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद (जनपद बुलंदशहर) के रहने वाले शचींद्र नाथ के मुताबिक यह रैली बीजेपी प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाने के लिए निकाली गई। उन्होंने देश के पांचों राज्यों के साथ वे अपने मित्र सहसवान विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज और सिकंदराबाद से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मीराज सिंह सहित यूपी के तीन बीजेपी प्रत्याशियों के लिए कार रैली निकाली।

अमेरिका में अपने समर्थकों का उत्साह देख डीके भारद्वाज ने समर्थन के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे जो लोग वहां बैठे हैं वे मेरे और बीजेपी के प्रशंसक हैं। वे मेरा वहां से प्रचार कर रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं। उन लोगों की भावना है कि यूपी में दोबारा से भगवा लहराया जाए, जिससे यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बने।

Leave a Reply