Home समाचार राहुल गांधी की महंगाई का ढोल फट गया! भाजपा शासित राज्यों में...

राहुल गांधी की महंगाई का ढोल फट गया! भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल 94 रुपये, इंडी अलायंस की सरकार वाले राज्यों में 100 रुपये से ऊपर

SHARE

राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका वाड्रा से लेकर पूरी कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। राहुल गांधी ने कई जनसभा में कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि उनकी भारत जोड़ा यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने इन्हीं मुद्दों का जिक्र किया। लेकिन उनकी महंगाई का ढोल अब फट गया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कथनी और करनी में कितना अंतर है यह इस बात का सबूत है कि एक तरफ वे महंगाई की बात करते हैं जबकि राज्यों में जहां उनकी सरकारें हैं पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए गए। देश में भाजपा शासित राज्यों में जहां पेट्रोल की औसत दर 94 रुपये प्रति लीटर है वहीं इंडी अलायंस की सरकारों में पेट्रोल की दर 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है। इससे साफ है कि जनता को महंगाई से कौन बचा रहा है भाजपा या इंडी अलायंस के दल।

खटाखट स्कीम से कर्नाटक में कांग्रेस ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने चुनाव खत्म होते ही खटाखट स्कीम से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए। कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 3 रुपए प्रति लीटर वहीं, डीजल के दाम में 3.02 रुपए का इजाफा किया है। यह बढ़ोतरी ‘कर्नाटक सेल्स टैक्स’ (KST) में संशोधन के बाद हुई है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर KST 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर हो गई है।  

यूपी में पेट्रोल 94.56 रुपये, तेलंगाना में 107.41 रुपये प्रति लीटर
भाजपा शासित उत्तर प्रदेश 94.56 रुपये, गुजरात में 94.31 रुपये और उत्तराखंड में जहां 93.48 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की दर है वहीं इंडी अलायंस शासित राज्यों तेलंगाना में 107.41 रुपये, केरल में106.49 रुपये और पश्चिम बंगाल में 104.32 रुपये प्रति लीटर दर से बेचा जा रहा है। ऐसे में साफ है भाजपा आम नागरिकों की हितैषी सरकार है वहीं इंडी अलायंस के दलों को जनता की कोई परवाह नहीं है। इससे इंडी अलायंस के दलों के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर समझा जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा था- पेट्रोल के दाम सरकार कंट्रोल करे
राहुल गांधी ने कहा था कि पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ने से गरीब मिडल क्लास पर महंगाई की मार पड़ती है। हमारी मांग है कि ये जो कीमतें बढ़ती जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है और जो पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इसको सरकार कंट्रोल करे और पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना बंद करे। एक तरफ राहुल गांधी पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़ाने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए। इससे साफ है कि इन्हें आम लोगों से कोई मतलब नहीं है, ये सरकार को लूटतंत्र का माध्यम ही समझते आए हैं और अब भी वही कर रहे हैं।  

हिमाचल में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर दिया गोल-मोल जवाब
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। महंगाई के खिलाफ यात्रा कर रहे राहुल गांधी से जब हिमाचल में बढ़ते पेट्रोल के दाम पर सवाल किए गए तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया। राहुल ने कहा “हम अपने मुख्यमंत्री पर दबाव नहीं डालते”।

प्रियंका वाड्रा ने महंगाई पर पीएम मोदी को दी थी चुनौती
प्रियंका वाड्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देती हूं, यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर लड़ के दिखाएं। अब चुनाव तो हो गए जनादेश पीएम मोदी के पक्ष में ही आया। लेकिन कांग्रेस की राज्य सरकारों ने महंगाई के मुद्दे पर जनता को ठग लिया। कांग्रेस वाले कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।

प्रियंका वाड्रा ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया
प्रियंका गांधी वाड्रा ने अकबर रोड पर बैठकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। लेकिन आज उन्हीं सरकारों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं तो मुंह को बंद कर चुप बैठ गई हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था- देश में महंगाई बेलगाम बढ़ रही
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा में कहा कि देश में महंगाई बेलगाम बढ़ रही हैं, जब हम उसके खिलाफ आवाज उठाते तो हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जाती है लेकिन हम झुकेंगे नहीं, दबेंगे नहीं। अब सवाल यहां झुकने और दबने का नहीं है। अगर इनके भीतर जरा भी जनता के प्रति हमदर्दी होती तो जहां कांग्रेस और इंडी अलायंस की सरकारें वहां कम से कम पेट्रोल की कीमतें घटाने का प्रयास करते लेकिन हो रहा है उलटा। भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम कम हैं वहीं कांग्रेस और इंडी अलायंस शासित राज्यों में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं।

Leave a Reply