Home समाचार व्हाइट हाउस पर छाया भारतीय रंग, प्रधानमंत्री मोदी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत,...

व्हाइट हाउस पर छाया भारतीय रंग, प्रधानमंत्री मोदी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, देखिए फोटो

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं। 22 जून को व्हाइट हाउस पहुंचने पर राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन ने उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति बाइडेन और जिल बाइडेन ने खुद प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव किया। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी के हाथ मिलाया और गले भी मिले। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत के लिए हजारों भारतीय-अमेरिकी मौजूद थे। व्हाइट हाउस का साउथ लॉन पहली बार मोदी-मोदी, वंदे मातरम और भारत माता की जय नारों से गूंज उठा। साउथ लॉन में दोनों देशों के राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी गई।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन के साथ सीमित और प्रतिनिधिमंडल-स्तर पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने आपसी मैत्री, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन से लेकर जन-जन के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों तक बढ़ते सहयोग पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने आपसी विश्वास और समझ के साथ-साथ साझा मूल्यों के बारे में चर्चा की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत के लिए उनकी सराहना की। देखिए तस्वीरें-

Leave a Reply