प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। अब इस पर दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका की संसद ने भी मुहर लगा दी है। पीएम मोदी ने 22 जून 2023 को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। करीब घंटे भर के उनके संबोधन के दौरान अमेरिकी सांसदों ने 79 बार तालियां बजाईं और 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यानि 15 बार अमेरिकी सांसदों ने अपनी सीट से खड़े होकर पीएम मोदी के भाषण की सराहना की और सम्मान जाहिर किया। पीएम मोदी के संबोधन के दौरान कई बार मोदी-मोदी के नारे गूंजे और उनके अभिवादन के लिए बजी तालियों से पूरा संसद गूंज उठा। यही नहीं, पीएम मोदी का भाषण खत्म होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने, ऑटोग्राफ लेने और उनसे हाथ मिलाने के लिए लोगों की लाइन लग गई। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी को मिला यह सम्मान हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।
15 बार स्टैंडिंग ओवेशन, 79 बार तालियां
अमेरिकी संसद में पीएम मोदी का संबोधन लगभग एक घंटे तक चला। जब वे अपना भाषण दे रहे थे, उस दौरान लगभग 15 बार सांसदों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान संसद में 79 बार तालियां भी बजाई गईं। जब पीएम मोदी ने अपना भाषण समाप्त करते हुए धन्यवाद कहा, तो सांसदों ने उनके लिए काफी देर तक तालियां बजाई।
Historical! 15 Standing ovations.
Parliamentarians in the US Congress would rather have listened PM Modi’s full speech while standing! pic.twitter.com/zso3vrT3bD
— Political Kida (@PoliticalKida) June 23, 2023
पीएम मोदी से ऑटोग्राफ और सेल्फी के लिए लगी कतार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान कई बार संसद भवन तालियों से गूंज उठा। सभी लोग पीएम मोदी की वाहवाही कर रहे थे। पीएम मोदी का भाषण समाप्त होने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सांसदों की कतार लग गई। अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ के लिए लोग लाइन में खड़े हो गए। पीएम ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए।
अमेरिका में भी पीएम मोदी का जलवा
ग्लोबल लीडर पीएम मोदी का जलवा दूसरे देशों में पहले भी दिखा है लेकिन अब अमेरिका में जिस तरह का नजारा दिखा वह हर भारतीय को गर्व से भर देने वाला है। अमेरिकी संसद को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी ने जब संसद भवन में प्रवेश किया, तो उस दौरान सभी ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। इतनी ही नहीं, पीएम मोदी के स्वागत में संसद में मौजूद भारतीय अमेरिकी लोगों ने मोदी-मोदी और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
पीएम मोदी दोनों देशों को मजबूत बना रहेः केविन मैकार्थी
अमेरिकी कांग्रेस में ऐतिहासिक संबोधन से पहले पीएम मोदी ने यूएस कैपिटल में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया, जबकि पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने की अनुमति देने के लिए मैकार्थी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मैकार्थी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ हमने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं, प्रधानमंत्री मोदी इसे आगे बढ़ा रहे हैं और दोनों देशों को मजबूत बना रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कमला हैरिस की उपलब्धि का उल्लेख किया
पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित कर इतिहास रच दिया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जैसे ही अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर कमला हैरिस की ऐतिहासिक उपलब्धि का उल्लेख किया, सदन में खड़े होकर सभी ने तालियां बजाईं। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस का जन्म चेन्नई में हुआ था। उनकी मां 1960 के दशक में अमेरिका चली गईं और उन्होंने जमैका में जन्मे डोनाल्ड जे. हैरिस से शादी कर ली। इसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका में आकर बस गया था।
पीएम मोदी ने समोसा कॉकस का जिक्र कर दिल छू लिया
पीएम मोदी ने समोसा कॉकस का जिक्र कर सभी के दिल को छू लिया। अमेरिकी कांग्रेस में निर्वाचित भारतीय मूल के सांसदों को “समोसा कॉकस” शब्द से संदर्भित किया जाता है। अमेरिका में साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में इस शब्द का इस्तेमाल हुआ था। उस दौरान हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने उस चुनाव में पहली बार अमेरिकी संसद में निर्वाचित हुए भारतीय मूल के सांसदों के समूह के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। कमला हैरिस भी इस समूह की प्रमुख सदस्या थीं, जो अब अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं।