प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से योग को पूरी दुनिया में एक नई दृष्टि से देखा जाने लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने योग का पूरी दुनिया में प्रसार किया है। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के यूएन के निर्णय से यह साफ है कि योग वो जरिया बन गया है जिससे प्राचीन काल से समृद्ध रही भारतीय सभ्यता-संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में युवाओं से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ में शामिल होने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एक 3डी वीडियो वायरल रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री खुद योगाभ्यास करते दिख रहे हैं। इस 3डी वीडियो में पीएम मोदी त्रिकोणासन करते दिख रहे हैं। आप भी देखिए वीडियो-
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में एक ट्वीट भी किया।
Amazed at the creativity of a few youngsters, who made 3D animated videos of me practising Yoga! Sharing one such video, of Trikonasana.
Keep practising Yoga for a #FitIndia! pic.twitter.com/exjI4elQih
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2018