प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जून को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अमेरिका और भारत की टॉप कंपनियों के सीईओ और अध्यक्षों से मुलाकात की। इस भारत-अमेरिका हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम का संचालन अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने किया। इस कार्यक्रम का विषयगत फोकस ‘सभी के लिए एआई’ और ‘मानव जाति के लिए विनिर्माण’ पर था।
प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष सीईओ के साथ इस हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में कहा कि टैलेंट और टेक्नोलॉजी का एक साथ आना एक उज्जवल भविष्य की गारंटी देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भारत-अमेरिका तकनीकी सहयोग का उपयोग करने की अपार क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने इनोवेशन कल्चर को बढ़ावा देने में भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के योगदान की भी सराहना की।
राष्ट्रपति बाइडेन ने सीईओ से जैव-प्रौद्योगिकी और क्वांटम सहित नए क्षेत्रों में भारत-अमेरिका तकनीकी साझेदारी का विस्तार करने में मदद करने का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते तकनीकी सहयोग की समीक्षा करने का एक अवसर था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एआई सक्षम समावेशी अर्थव्यवस्था को अपनाने में भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी साझेदारी की भूमिका और संभावना पर विचार विमर्श किया।
बैठक में टॉप कंपनियों के सीईओ ने वैश्विक सहयोग कायम करने के लिए दोनों देशों के तकनीकी इकोसिस्टम के बीच मौजूदा संबंधों, भारत के प्रतिभाशाली कार्यबल और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की प्रगति का लाभ उठाने के उपायों के बारे में चर्चा की। उन्होंने रणनीतिक सहयोग शुरू करने, मानकों पर सहयोग करने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों के बीच नियमित जुड़ाव का आह्वान किया।
इस बैठक में अमेरिका की ओर से-
1. रेवती अद्वैती, सीईओ, फ्लेक्स
2. सैम ऑल्टमैन, सीईओ, ओपनएआई
3. मार्क डगलस, अध्यक्ष और सीईओ, एफएमसी कॉर्पोरेशन
4. लिसा सु, सीईओ, एएमडी
5. विल मार्शल, सीईओ, प्लैनेट लैब्स
6. सत्या नडेला, सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट
7. सुंदर पिचाई, सीईओ, गूगल
8. हेमंत तनेजा, सीईओ और प्रबंध निदेशक, जनरल कैटलिस्ट
9. थॉमस टुल्ल, संस्थापक, टुल्को एलएलसी
10.सुनीता विलियम्स, नासा अंतरिक्ष यात्री
और भारत की ओर से:
1. आनंद महिंद्रा, अध्यक्ष, महिंद्रा समूह
2. मुकेश अंबानी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, रिलायंस इंडस्ट्रीज
3. निखिल कामथ, सह-संस्थापक, जेरोधा और ट्रू बीकन
4. वृंदा कपूर, सह-संस्थापक, थर्ड-आई-टेक शामिल हुए।