Home समाचार मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है, इनकी रक्षा के...

मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है, इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 18 मार्च को तेलंगाना के जगतियाल में शक्ति के मुद्दे पर INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है, इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने के लिए घोषणा पत्र का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। जबकि मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है। हर बेटी शक्ति का रूप है। और मैं माताओं-बहनों को शक्ति के रूप में पूजा करता हूं। मैं भारत मां का पुजारी हूं। मैं शक्ति स्वरूपा सब माता-बहन-बेटियों का भी पुजारी हूं। और मैं इन शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। जीवन खपा दूंगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार 17 मार्च को महाराष्ट्र के मुंबई में शिवाजी पार्क की रैली के दौरान कहा था कि वे शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। राहुल ने कहा था कि हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं।

जगतियाल की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 13 मई को तेलंगाना में होने वाला मतदान, विकसित भारत के लिए होगा। और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा। तेलंगाना में बीजेपी के लिए लगातार जनसमर्थन बढ़ता ही जा रहा है। तेलंगाना में बीजेपी की ये लहर कांग्रेस का, बीआरएस का सूपड़ा साफ कर देगी। और इसीलिए, आज पूरा देश कह रहा है- 4 जून को 400 पार ! तेलंगाना भी कह रहा है- अबकी बार, 400 पार!

प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना की ये धरती कोई साधारण धरती नहीं है। ये वो धरती है, जिसने अंग्रेजों से संघर्ष किया, जो रजाकारों के अत्याचारों से लड़ाई लड़े। इस धरती ने देश की अखंडता और सम्मान के लिए संघर्ष किया। बावजूद इसके, आज़ादी के बाद तेलंगाना को कांग्रेस के सियासी षडयंत्रों को सहना पड़ा। एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर, वो BRS है जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस की मिलीभगत कितनी जबरदस्त है, ये भी आज तेलंगाना के लोग देख रहे हैं। आज बीआरएस के घोटालों पर कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है। कालेश्वरम स्कैम के अरबों रुपये कहां चले गए, कांग्रेस में कोई इसका जवाब नहीं मांग रहा है। बीआरएस और कांग्रेस एक-दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी, तेलंगाना के लोगों को गारंटी देता है, कि तेलंगाना को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जितने भी बड़े घोटाले हुए हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी। इसी परिवारवादी भ्रष्टाचार का शिकार हमारा तेलंगाना भी हुआ है। परिवारवादी बीआरएस ने प्रदेश में कालेश्वरम घोटाला किया है, दिल्ली में हुए ‘लिकर स्कैम’ में भी कट-कमीशन खा लिया। इसलिए कांग्रेस हो या बीआरएस- इनसे जितना बचेंगे उनको जितना दूर रखेंगे वही इसकी दवाई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ तेलंगाना की जनता तक बिना किसी भेदभाव के पहुंचाया है। हमने तेलंगाना की माताओं-बहनों को उज्जवला योजना के 11 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए। हम तेलंगाना के 30 लाख किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि के 6000 रुपये भेज रहे हैं। तेलंगाना में आयुष्मान भारत योजना से 80 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित हुआ है। आज भी BJP सरकार तेलंगाना के 2 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन की व्यवस्था कर रही है। आने वाले 2 जून को तेलंगाना के जन्म के 10 साल पूरे होंगे। इसलिए, 4 जून को नतीजों के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी, वो देश के साथ ही तेलंगाना के अगले दशक का भाग्य बनाएगी।

Leave a Reply