Home समाचार हमारी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है- राहुल के बयान से इंडी अलायंस...

हमारी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है- राहुल के बयान से इंडी अलायंस की रही-सही उम्मीद भी खत्म, सोशल मीडिया पर पड़ रही है लताड़

SHARE

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने इंडी अलायंस की रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी है। चुनावी समय में राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ देश में माहौल बनता जा रहा है। लोग राहुल गांधी को फटकार लगा रहे हैं। असल में रविवार 17 मार्च को केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में इंडी गठबंधन का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने शक्ति के खिलाफ बयान दिया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं, एक शक्ति से लड़ रहे हैं।’

राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा इंडी अलायंस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है, जबकि मेरे लिए हर मां-हर बेटी शक्ति का रूप है। मैं भारत मां का पुजारी हूं, इसलिए अपनी शक्ति-स्वरूपा मां, बहन और बेटियों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के शक्ति वाले इस बयान पर लोगों ने घेरना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को लताड़ लगा रहे हैं। लोगों ने इसे सनातन धर्म का एक और अपमान बता दिया है। लोगों का कहना है कि भगवान राम से लेकर शक्ति तक, कांग्रेस पार्टी का हिंदुओं से घृणा का एक लंबा इतिहास है, राहुल गांधी का बयान बताता है कि वे किस हद तक गिर सकते हैं।

Leave a Reply