Home समाचार एक खास रिश्ता- प्रधानमंत्री मोदी के लिए लता दीदी का अपार स्नेह

एक खास रिश्ता- प्रधानमंत्री मोदी के लिए लता दीदी का अपार स्नेह

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वेबसाइट पर रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर और उनके रिश्ते को याद किया गया। वेबसाइट पर एक खास रिश्ता शीर्षक के साथ शेयर किए गए लेख में कहा गया है कि लता दीदी का प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपार स्नेह था। आप भी पढ़िए नरेन्द्र मोदी वेबसाइट के इस खास लेख को-

लता दीदी स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर चुकी हैं। यह भारतीय फिल्म उद्योग के लिए शानदार और मधुर युग का अंत है। उनकी भावपूर्ण आवाज पूरे देश में गूंजी और देश में लाखों दिल जीते। अपने प्रशंसकों द्वारा ‘स्वर कोकिला’ के रूप में बुलाए जाने पर, लता दीदी ने उनके साथ एक विशेष अमूर्त रिश्ता साझा किया। लता दीदी को अपने फैन्स से ही नहीं, बल्कि पीएम मोदी से भी बेहद लगाव था।

पीएम मोदी और लता दीदी का जन्मदिन का महीना एक ही है। वह प्यार से पीएम मोदी को ‘नरेन्द्र भाई’ कहकर बुलाती थीं। वर्ष 2013 में, जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, लता दीदी और उनके परिवार ने पुणे में एक सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था, जिसे उनके दिवंगत पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में बनाया गया था। अस्पताल लता दीदी के दिल के बहुत करीब था क्योंकि इसे उनके दिवंगत पिता की याद में बनाया गया था। कार्यक्रम के दौरान लता दीदी ने कहा था, “मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हम नरेन्द्र भाई को पीएम के रूप में देखें।” यह बात लता दीदी ने वर्ष 2014 के चुनाव से काफी पहले कही थी।

वह हर साल रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर अपने “नरेन्द्र भाई” को शुभकामनाएं देती थीं। अपने एक वीडियो संदेश में लता दीदी ने इस बात पर दु:ख व्यक्त किया था कि वह कोविड महामारी के कारण पीएम मोदी को राखी नहीं भेज सकी। उन्होंने कहा था – “नरेन्द्र भाई, मैं राखी के अवसर पर आपको बधाई देना और प्रणाम कहना चाहूंगी। मैं राखी नहीं भेज सकी और हर कोई इसका कारण जानता है।” जिस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया था कि “उनका हार्दिक संदेश अनंत प्रेरणा और ऊर्जा देता है। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।”

वर्ष 2019 में मन की बात के एक दिलचस्प एपिसोड में पीएम मोदी ने राष्ट्र के साथ टेलीफोन पर एक बातचीत साझा की थी, जो उन्होंने अमेरिका की यात्रा पर जाने से पहले लता दीदी के साथ की थी। उन्होंने इस Cheerful बातचीत को “यह एक छोटे भाई की तरह अपनी बड़ी बहन से प्यार से बात करने जैसा” कहा था।

पीएम मोदी ने भी इसी बातचीत में लता दीदी के साथ अपने निजी संबंधों का जिक्र किया। उन्होंने याद किया कि जब भी उन्हें उनसे मिलने का अवसर मिला तो उन्होंने (लता दीदी) हमेशा गुजराती व्यंजन खिलाया।

इसी बातचीत में वे कहते हैं, “शायद ही कोई होगा जो लता मंगेशकर जी के प्रति अत्यधिक सम्मान न रखता हो। वह हममें से अधिकांश से बड़ी हैं और देश में विभिन्न युगों की गवाह रही हैं। हम उन्हें ‘दीदी’ कहकर संबोधित करते हैं। इस पर लता दीदी ने कहा था, “यहां तक ​​कि आप (पीएम मोदी) भी नहीं जानते कि आप वास्तव में क्या हैं। मुझे पता है कि आपके आने से भारत की तस्वीर बदल रही है और इससे मुझे बहुत खुशी होती है।” लता दीदी ने यह भी कहा था कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी की मां का आशीर्वाद लिया था।

लता दीदी और पीएम मोदी एक-दूसरे को बर्थडे की बधाई देते थे। एक जन्मदिन-संदेश में उन्होंने कहा था कि “नमस्कार नरेन्द्र भाई। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई। ईश्वर आप को हर काम में यश दे, यही मंगल कामना। तथास्तु।” इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया था, “धन्यवाद लता दीदी। मुझे कई वर्षों तक आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वे मुझे अपार शक्ति देते हैं।” अभिवादन के इस आदान-प्रदान को देखें तो लता दीदी और उनके ‘नरेन्द्र भाई’ के बीच आपसी स्नेह और गर्मजोशी को देखा जा सकता है।

फाइल फोटो

पीएम मोदी ने वर्ष 2021 में उनके 92वें जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा था, “आदरणीय लता दीदी को जन्मदिवस की बधाई। उनकी मधुर वाणी पूरे विश्व में गूंजती है। अपनी विनम्रता और भारतीय संस्कृति के प्रति लगाव के लिए उनका आदर किया जाता है। निजी तौर पर उनका आशीर्वाद मेरे लिए शक्ति का स्रोत है। मैं लता दीदी की दीर्घायु और उनके स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

लता दीदी का निधन वास्तव में देश के लिए एक दुखद दिन है। लेकिन उनकी आवाज अब भी पूरे देश में गूंजेगी। इस साल बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पीएम मोदी के कहने पर “ऐ मेरे वतन के लोगों..” की धुन बजाई गई। लता दीदी द्वारा गाया गया यह गीत हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना भर देता है।

Leave a Reply