Home समाचार दिल्ली-NCR को मिला एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल: पीएम मोदी ने...

दिल्ली-NCR को मिला एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान रच रहा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की पहल हो या फिर निजी क्षेत्र का योगदान, स्वास्थ्य सेवाएं हर शहर-हर गांव तक पहुंच रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा फरीदाबाद में अमृता अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली-NCR के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। यह एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल है। अस्पताल के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आरोग्य और आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

‘हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है। हमने हमारे आयुर्वेद के सबसे महान विद्वानों को, सबसे महान वैज्ञानिकों को ऋषि और महर्षि का दर्जा दिया, उनमें अपनी पारमार्थिक आस्था व्यक्त की। महर्षि चरक, महर्षि सुश्रुत, महर्षि वाग्भट्ट! ऐसे कितने ही उदाहरण हैं, जिनका ज्ञान और स्थान आज भारतीय मानस में अमर हो चुका है।’

श्री माता अमृतानंदमयी देवी के आशीर्वाद से फरीदाबाद हॉस्पिटल का शिलान्यास 9 मई 2016 में किया गया था। हाईटेक टेक्नोलॉजी की बात हो या फिर स्वास्थ्य सेवाओं में नए मानदंड गढ़ना, पिछले 25 सालों से अमृता अस्पताल हमेशा अग्रणी रहा है। इस मौके पर आदर्शों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे आदर्शों की ऊर्जा एक बार फिर बलवती हो रही है।

‘माँ अमृतानन्दमयी जी भारत के इस पुनर्जागरण का एक महत्वपूर्ण वाहक हैं। उनके संकल्प और प्रकल्प, सेवा के इतने विशाल अधिष्ठानों के रूप में हमारे सामने हैं। समाज जीवन से जुड़े ऐसे जितने भी क्षेत्र हैं, माँ अमृतानन्दमयी का वात्सल्य, उनकी करुणा हमें हर जगह दिखाई पड़ती है। उनका मठ आज हजारों बच्चों को scholarship दे रहा है, लाखों महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए सशक्त कर रहा है।’

130 एकड़ के विशाल परिसर में फैला फरीदाबाद का अमृता अस्पताल अपने आप में अनोखा है।

  • इसका क्षेत्रफल 5 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट है
  • फरीदाबाद के इस अस्पताल में 2600 बेड्स हैं
  • अस्पताल में 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर की सुविधा है
  • 24 घंटे डिजिटली मॉनिटर वाले 534 क्रिटिकल केयर बेड्स हैं
  • यहां देश का सबसे बड़ा Pediatric super specialty center है
  • हाईटेक Medical imaging services की सुविधा है
  • यहां High precision radiation oncology center है
  • संक्रामक रोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं बनाई गई हैं

इस मौके पर पीएम मोदी ने Spiritual प्राइवेट पार्टनरशिप का जिक्र करते हुए कहा कि अमृता अस्पताल दूसरे संस्थानों के लिए भी आदर्श बन सकता है। ‘मैं इस मंच से आवाहन करता हूँ, अमृता हॉस्पिटल का ये प्रकल्प देश के दूसरे सभी संस्थाओं के लिए एक आदर्श बन सकता है। हमारे कई दूसरे धार्मिक संस्थान इस तरह के इंस्टीट्यूट्स चला भी रहे हैं, कई संकल्पों पर काम कर रहे हैं।’

Leave a Reply