Home समाचार भारत को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की जरूरत : पीएम मोदी

भारत को विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे की जरूरत : पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दक्षिण भारत के दो चुनावी राज्यों पुडुचेरी और तमिलनाडु पहुंचे। यहां उन्होंने हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। पुडुचेरी में करीब 3 हजार करोड़ और तमिलनाडु में 12,400 करोड़ रुपए की लागत से परियोजनाएं शुरू की गईं। पुडुचेरी में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के हाईकमान कल्चर से पुडुचेरी को नुकसान हुआ है। मैं देख रहा हूं कि पुडुचेरी की हवा बदल रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में पुडुचेरी को लोगों की सरकार नहीं मिली। उन्हें ऐसी सरकार मिली जो दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की सेवा में व्यस्त थी। उनकी प्राथमिकताएं अलग थीं। आपके पूर्व CM अपनी पार्टी के टॉप लीडर की चप्पल उठाने में एक्सपर्ट थे। पुडुचेरी एक ऐसी सरकार का हकदार है, जिसकी हाईकमान यहां के लोग हों, न कि दिल्ली में बैठा कांग्रेस नेताओं का एक छोटा ग्रुप। उन्होंने कहा कि अगर आप पूछेंगे कि पुडुचेरी के लिए मेरा मैनिफेस्टो क्या है तो मैं कहूंगा कि पुडुचेरी बेस्ट हो। NDA पुडुचेरी को बेस्ट बनाना चाहता है। BEST से मेरा मतलब है कि बिजनेस हब के लिए B, एजुकेशन हब के लिए E, स्प्रिचुअल हब के लिए S और टूरिज्म हब के लिए T। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता यहां आए और कहा कि हम मछुआरों के लिए अलग मिनिस्ट्री बनाएंगे। मैं हैरान रह गया। सच तो यह है कि हमारी सरकार 2019 में ही ऐसा कर चुकी है।

भाषण में 2015 की घटना का जिक्र
हाल में पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार गिर गई थी। नारायणसामी मुख्यमंत्री थे। 2015 में नारायणसामी का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे तब कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे राहुल गांधी की चप्पलें उठाते दिख रहे थे। राहुल गांधी पुडुचेरी के दौरे पर थे। इस दौरान वे ऐसे इलाके में गए थे, जहां बाढ़ आई हुई थी। पानी से निकलने के लिए राहुल ने चप्‍पलें उतारीं तो नारायणसामी ने चप्पलों को हाथ में उठा लिया। कुछ देर बाद नारायणसामी ने राहुल के सामने चप्‍पलें रखीं। राहुल ने बिना कुछ कहे चप्‍पलें पहन लीं थीं।

पीएम मोदी पुडुचेरी के बाद तमिलनाडु पहुंचे। 14 दिन में वे दूसरी बार ​​तमिलनाडु के दौरे पर रहे। विधानसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में भाजपा एससी-एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय पर पकड़ बना रही है, जो वहां की आबादी का 30% हैं। इसके अलावा भाजपा के उत्तर भारतीय पार्टी होने की छवि भी टूट रही है। यहां पीएम मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और स्टार प्रचारक कई कार्यक्रम कर चुके हैं। तमिलनाडु में भाजपा अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर चुनाव मैदान में है, जहां उसका सामना द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन से है।

पावर प्रोजेक्ट और बांध के प्रोजेक्ट की शुरुआत
पीएम मोदी ने कोयंबटूर में भवानी सागर बांध के आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी। इससे 2 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन की सिंचाई होगी। इस योजना से इरोड, करूर, तिरुप्पूर जिले के किसानों को फायदा होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इंडस्ट्री ग्रोथ में तमिलनाडु अहम भूमिका निभा रहा है। इंडस्ट्री ग्रोथ के लिए लगातार पावर सप्लाई मिलना जरूरी है। आज देश को 2 बड़े पावर प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। एक और पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जा रही है।

Leave a Reply