Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की नगालैंड के छात्राओं से मुलाकात, कहा- बनाया जा रहा...

प्रधानमंत्री मोदी की नगालैंड के छात्राओं से मुलाकात, कहा- बनाया जा रहा नारी सशक्तिकरण का नया प्रतिमान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जून को नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नगालैंड की छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत यह प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के दौरे पर है।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर छात्राओं ने खुशी जताई। इस मुलाकात और बातचीत के दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। छात्राओं ने प्रधानमंत्री से उत्तर-पूर्व के बारे में उनके दृष्टिकोण, नगालैंड में उनके अनुभव, योग का महत्व आदि पर विचार भी मांगे।

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने छात्राओं से दिल्ली में विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा और खोज के उनके अनुभव के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उन्हें दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देखने की भी सलाह दी

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल को महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं के और भी अधिक सशक्तिकरण के लिए एक नया प्रतिमान बनाया जा रहा है। महिलाओं के लिए अधिक सम्मान के साथ-साथ अवसर भी सुनिश्चित किए गए हैं।

Leave a Reply