Home समाचार लता दीदी को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, कहा- मैं रक्षाबंधन...

लता दीदी को याद कर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, कहा- मैं रक्षाबंधन पर एक राखी से गरीब हुआ

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लता दीदी स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को याद कर भावुक होते हुए कहा कि मैं रक्षाबंधन पर एक राखी से गरीब हो गया। लता दी के निधन के बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी को प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने 25 मई को लता दी के भाई संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर को एक पत्र लिखकर पुरस्कार राशि किसी धर्मार्थ संस्थान को दान करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी के आग्रह पर हृदयनाथ मंगेशकर ने लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की राशि को पीएम केयर्स फंड में दान करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी हृदयनाथ मंगेशकर ने 26 मई को एक ट्वीट करके दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि सबसे पहले और महत्वपूर्ण, मैं मंगेशकर परिवार को मुझे प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड देने के लिए धन्यवाद अर्पित करता हूं। पिछले महीने मुंबई में पुरस्कार समारोह के दौरान मुझे जो गर्मजोशी और स्नेह दिया गया उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि आपकी तबियत खराब होने के कारण आपसे मिल नहीं सका, लेकिन आदिनाथ ने कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से संभाला।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद पत्र में लिखा कि जब मैं पुरस्कार लेने और अपनी बात रखने के लिए उठा तब कई तरह की भावनाओं ने मुझे घेर लिया। सबसे ज्यादा मुझे लता दीदी की याद आ रही थी। जब मैं सम्मान ग्रहण कर रहा था तो मुझे लगा कि इस बार रक्षाबंधन पर मैं एक राखी गरीब हो गया हूं। मुझे आभास हुआ कि अब मुझे मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछने और विभिन्न विषयों पर चर्चा करने वाले फोन नहीं आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में आगे लिखा कि इस पुरस्कार के साथ मुझे एक लाख रुपये की राशि मिली। क्या मैं आपसे यह राशि अपनी पसंद से किसी धर्मार्थ संस्थान को दान करने का अनुरोध कर सकता हूं ?’ इस राशि का उपयोग दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किया जा सकता है, जो लता दीदी हमेशा करना चाहती थीं। मैं एक बार फिर मंगेशकर परिवार का आभार व्यक्त करता हूं और लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

Leave a Reply