Home समाचार विश्व राजनीति के केंद्र में भारत, जी7 समिट में भी दुनिया को...

विश्व राजनीति के केंद्र में भारत, जी7 समिट में भी दुनिया को दिखा प्रधानमंत्री मोदी का जलवा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व राजनीति के केंद्र में स्थापित हुआ है। मोदी राज में भारत की धाक दुनिया भर में और मजबूत होती जा रही है। इसकी एक झलक इटली में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान आउटरीच देशों के सत्र में देखने को मिली। आउटरीच देशों के फैमिली फोटो सेशन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विश्व नेताओं के केंद्र में दिखे। इस फैमिली फोटो सेशन के दौरान दुनिया को प्रधानमंत्री मोदी का रुतबा देखने को मिला। जी7 समूह का सदस्य ना होने के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी का यह जलवा रहा कि फोटो सेशन में उन्हें विश्व नेताओं के बीच में जगह मिली, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ, ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की पीएम जी मेलोनी, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित सभी विश्व नेता उनके दाएं-बाएं खड़े दिखे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ.

प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट करते ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग इसे रीट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और भारत का जयगान करने लगे। आप भी देखिए कि लोग किस तरह से विश्व राजनीति में भारत का डंका बजने पर प्रधानमंत्री मोदी का जय- जयकार कर रहे है…

Leave a Reply