Home समाचार पटना में नीतीश के काफिले पर पथराव,हत्या के बाद लोगों का फूटा...

पटना में नीतीश के काफिले पर पथराव,हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा,बिहार की तरह देश में जंगलराज लाने के सपने देख रहे सुशासन बाबू

SHARE

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही जंगलराज की वापसी हो चुकी है। इससे अपराधियों के हौसले बुलंद है। सरकार गठन के महज दो हफ्ते में ही अपहरण, हत्या, लूट, डकैती की बढ़ती घटनाओं ने लोगों को लालू-राबड़ी राज की याद ताजा कर दी है। इससे आतंकित और आक्रोशित लोगों के धैर्य के बांध टूटने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि एक हत्या से आक्रोशत लोगों ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव किया। इस पथराव में कई गाड़ियों का शीशा टूट गया। हालांकि गाड़ी में सीएम नीतीश मौजूद नहीं थे।

महागठबंधन की सरकार आने के बाद करीब एक सप्ताह पहले पटना में एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद बेउर में अपहृत युवक का शव मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गौरीचक के सोहगी मोड के पास पटना-गया मुख्य सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मौके से गुजर रहा था, जिसे देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस पथराव से कई लोग घायल हो गए। 

इस हमले के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लाखा, “बिहार में नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ बहुत नाराज़गी है। जिस तरह से उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए भाजपा को छोड़, राजद से समझौता किया, उससे बिहार में जंगल राज की वापसी हो गयी है। बिहार की जनता ने भाजपा और मोदी जी के नाम पर नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन अब ठगा महसूस कर रही है।”

सोशल मीडिया पर पथराव का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जंगलराज के दस्तक की बात करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। कई ट्विटर यूजर ने कहा कि बिहार में जंगलराज का यह दृश्य देखिए जहां पर सीएम के काफिले को पटना में घेर लोगों ने पथराव किया। गाड़ियों के शीशे तोड़े। संयोगवश नीतीश गाड़ी में नहीं थे। खुद को स्वघोषित पीएम मैटेरियल बताने वाले नीतीश देश के पहले सीएम होंगे जिन्हें जनता के हमले का बार बार सामना करना पड़ रहा है।

नीतीश के काफिले पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि रविवार को नीतीश कुमार के कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था। इस दौरान गौरीचक के सोहगी मोड के पास कारकेड लोगों के गुस्से का शिकार हो गया। नीतीश कुमार सोमवार (22 अगस्त, 2022) को गया में सूखे को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने वाले है। इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जाएंगे। इस दौरान वो वहां बन रहे रबर डैम का भी निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply