Home समाचार आओ! नए वर्ष 2023 का स्वागत करें, जानिए पीएम मोदी कैसे मनाते...

आओ! नए वर्ष 2023 का स्वागत करें, जानिए पीएम मोदी कैसे मनाते हैं नया साल

SHARE

नए साल 2023 के स्वागत के लिए हर कोई उत्साहित हैं। लोग अपने-अपने तरीके से नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। नए साल में लोग नया लक्ष्य तय करते हैं और उसके मुकाम तक पहुंचने का संकल्प लेते हैं। ताकि नया साल खुशियां और उमंग से भरा हो। हालांकि वर्ष 2022 का अंत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए दुखद रहा। 2022 के बीतने और नए साल 2023 के आगमन से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की माता जी हीरा बेन के निधन से पूरा देश मर्माहत है। लेकिन इस मुश्किल समय में भी प्रधानमंत्री मोदी एक समर्पित बेटा और प्रधानमंत्री के रूप में अपने कर्त्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे हैं। ताकि आने वाला साल देशवासियों के लिए अच्छा हो और हर किसी के लिए स्वास्थ्य, सफलता और समृद्धि लेकर आए। इसके साथ ही देशवासी अपने संकल्प पूरा कर सके, बेहतर जिंदगी जी सके और देश की तरक्की लगातार होती रहे।

2022 की उपलब्धियों और 2023 की चुनौतियों का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी भी आम लोगों की तरह देश की तरक्की और सफलता के लिए नए साल पर नए संकल्प लेते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 25 दिसंबर,2022 को आखिरी बार मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की। इसमें उन्होंने नए साल का जिक्र करते हुए 2022 की उपलब्धियों और 2023 की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने को मिला। 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा। इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ। इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत भी दी। ऐसे में आइए जानते हैं पिछले आठ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह नए साल का स्वागत किया…

01 जनवरी 2023

नए साल 2023 के आगाज में चंद घंटे बचे हैं। देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 13वीं किस्त का इंतजार है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 1 जनवरी, 2023 को पीएम-किसान की 13वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं। बीते साल के पैटर्न को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि दिसम्‍बर, 2022 तक 11 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक जारी किए जा चुके हैं। दिसंबर 2018 में शुरू हुई ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का भत्ता मिलता है, जो चार महीने के अंतराल में साल में तीन बार वितरित किया जाता है।

01 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 के पहले दिन लोगों को नए साल की बधाई देते हुए सभी के लिए खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, “हैप्पी 2022! यह साल सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। हम प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएं और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करें।” इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ के हालिया एपिसोड की एक क्लिप भी साझा की, जिसमें उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं।

किसानों को दिया ‘Happy New Year 2022’ गिफ्ट

प्रधानमंत्री मोदी ने 01 जनवरी, 2022 को 10.09 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता की। 10वीं किस्त के रूप में कुल 20,900 करोड़ रुपये जारी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक कार्यक्रम में लाभार्थियों को राशि जारी की। वर्चुअल इवेंट के दौरान, प्रधानमंत्री ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, जिससे 1.24 लाख किसान लाभान्वित हुए।

01 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी।  प्रधानमंत्री मोदी ने कामना की कि नया साल देशवासियों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी को नए साल 2021 की शुभकामनाएं। कामना करता हूं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो। 

छह स्थानों पर लाइट हाउस परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी 1 जनवरी, 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह राज्यों में छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज- इंडिया (जीएचटीसी- इंडिया) के तहत हल्के मकान से जुड़ी परियोजनाओं (लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स) की आधारशिला रखी। इन एलएचपी का निर्माण इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में किया गया। इसमें प्रत्येक स्थान पर संबद्ध बुनियादी ढांचा सुविधाओं के साथ लगभग 1,000 मकानों को शामिल किया गया।

01 जनवरी 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को नए साल यानि 2020 की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह साल सबके लिए खुशियों भरा हो। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘साल 2020 बेहतर हो। यह साल आनंद और समृद्धि से भरा हो। हर कोई स्वस्थ रहे और सभी की आकांक्षाएं पूरी हो। आप सभी को साल 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।”

01 जनवरी 2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए साल के पहले दिन न्यूज एजेंसी एएनआई को पहला इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने लोकसभा चुनाव, राम मंदिर, तीन तलाक से लेकर नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी बात जनता के सामने रखी। 2019 के चुनाव में लड़ाई किसके बीच होगी। इस सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जो गठबंधन हुआ है वह ‘जनता’ बनाम ‘गठबंधन’ है। मोदी के साथ जनता का प्यार और आशीर्वाद है। 

01 जनवरी 2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि सभी को नए साल 2018 की शुभकामनाएं, मैं प्रार्थना करता हूं कि यह साल सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लाए।”

01 जनवरी 2017

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके पूरे देश को नए साल 2017 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “2017 के आरम्‍भ पर शुभकामनांए। यह वर्ष हर किसी के जीवन में स्‍वथ्‍य, प्रसन्‍नता एवं प्रगति लाएं।” इससे पहले उन्होंने नए साल की पूर्व संध्या पर देश के नाम संबोधन भी दिया था, जिसमें उन्होंने कुछ अहम घोषणाएं कीं और नोटबंदी के फैसले में उनका साथ देने के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया।

01 जनवरी 2016

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2016 के पहले दिन देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “नववर्ष 2016 की शुरूआत के अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई। मैं आशा व्यक्त करता हूं कि वर्ष 2016 हम सबके जीवन में हर्ष, शांति,समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा।“

01 जनवरी 2015

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देशवासियों को नव वर्ष पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘आपके और आपके परिवार के लिए वर्ष 2015 अति उत्‍तम हो। यह वर्ष सभी व्‍यक्तियों के जीवन में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए।’

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बालिकाओं और युवतियों को नव वर्ष पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्‍ट्रपति के आवास से लौटते समय नई दिल्‍ली में विज्ञान भवन के बाहर बिना किसी सूचना के रूके और वहां पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोबाइल एप ‘हिम्‍मत’ के शुभारंभ के अवसर पर एकत्रित बालिकाओं और युवतियों को शुभकामनाएं दीं।

 

 

Leave a Reply