अन्ना आंदोलन से उपजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विश्वसनीयता अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है। अपने बच्चों की कसम खाकर पलटने वाले केजरीवाल पर कोई भरोसा नहीं कर सकता है। मीडिया के सामने एक के बाद एक झूठे वादे कर उन्होंने साबित कर दिया है कि वो जो कुछ कहते और दिखाते हैं, उसके पीछे की सच्चाई कुछ और होती है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल लगातार घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। होली के पावन पर्व पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधी पर जिस तरह ड्रामा किया, उससे पता चलता है कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए अरविंद केजरीवाल किसी भी हद तक जा सकते हैं।
राजघाट पहुंचे CM @ArvindKejriwal
ध्यान लगाने से पहले पहुंचे राजघाट
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बापू को किया नमन 🙏🏻 pic.twitter.com/dSDyUwqLze— AAP (@AamAadmiParty) March 8, 2023
तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अंदर फिर भी AAP को डर
दरअसल दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितता और शराब घोटाल में आरोपी मनीष सिसोदिया तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया को तिहाड़ में मारने की साजिश रची जा रही है। पार्टी के प्रवक्ता और नवनियुक्त मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर एक में रखने पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां खतरनाक अपराधियों को रखा जाता है, उसी जगह पर सिसोदिया को भी रखा गया है। उन्होंने सवाल किया, “क्या बीजेपी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को मारने की साजिश रच रही है।”
AAP को राजनीतिक तौर पर तो नुक़सान नहीं पहुंचा पा रहे, अब आप हमारे शीर्ष नेताओं की हत्या करने पर उतारू हैं?
MCD में हार का बदला प्रधानमंत्री ऐसे लेंगे?
मनीष जी Vipassana Cell में रहेंगे, Court के Order के बावजूद उन्हें Hardened Criminals के साथ क्यों रखा गया है?
—@Saurabh_MLAgk pic.twitter.com/TdInFw3Egt
— AAP (@AamAadmiParty) March 8, 2023
सिसोदिया पर कसते शिकंजे से AAP की बढ़ती बौखलाहट
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के नेताओं की बौखलाहट बढ़ गई है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जेल में खूंखार अपराधियों के बीच मनीष सिसोदिया को रखा गया है। मोदी सरकार सिसोदिया की हत्या की साजिश रच रही है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार पागलपन का शिकार हो चुकी है और इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ईडी और सीबीआई को मुर्दों से भी पूछताछ की छूट दीजिए और मुर्दे भी जवाब न दें तो यमराज से भी पूछताछ हो।”
जेल में ख़ूँख़ार अपराधियों के बीच @msisodia को रखा गया।
सिसोदिया के हत्या की साज़िश रच रही है मोदी सरकार। pic.twitter.com/O7pWblNEoA— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 8, 2023
AAP के आरोपों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया खारिज
उधर तिहाड़ जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को निराधार करार दिया है। जेल प्रशासन के मुताबिक मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जेल के अलग वार्ड में रखा गया है। जिस जगह पर सिसोदिया को रखा गया है, वहां पर कोई खूंखार अपराधी और माफिया नहीं है। जेल के भीतर उनका आचरण भी अच्छा है। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जेल में मनीष सिसोदिया पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। जेल नियम के तहत उन्हें ध्यान या अन्य गतिविधियां करने की पूरी छूट है।
AAP ने तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या की आशंका जताई है। लेकिन जेल प्रशासन ने ऐसी आशंका को खारिज कर दिया।
वैसे तिहाड़ जेल तो दिल्ली सरकार के अधीन आता है।
दरअसल ED ने अदालत से अनुमति लेकर कल 6 घंटे पूछताछ की जो 2 दिन और चलेगी, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल इससे घबरा गए हैं।— kamlesh_nirmit (@kamlesh05061572) March 8, 2023
राजनीतिक लाभ के लिए सिसोदिया के खिलाफ साजिश
आम आदमी पार्टी के नेताओं के आरोपों पर हर किसी को हैरानी हो रही है। तिहाड़ जेल में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य और जेल मंत्री की अय्यासी को देखकर लोगों को इन नेताओं के बयानों पर भरोसा नहीं हो रहा है। सवाल उठे रहे हैं कि तिहाड़ जेल दिल्ली के अंदर आती है। इस पर पूरा नियंत्रण केजरीवाल सरकार का है, फिर किससे मनीष सिसोदिया की जान को खतरा है। आशंका जतायी जा रही है कि कहीं अरविंद केजरीवल मोदी सरकार को बदनाम करने और अपने दीर्घकालिक राजनीतिक फायदे के लिए मनीष सिसोदिया को बलि का बकरा बना सकते हैं। सिसोसिया की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह केजरीवाल अपने बयान से पलट रहे हैं, उससे गहरी साजिश की आशंका जतायी जा रही है।
यह कोई सामान्य राजनैतिक बयानबाजी नहीं है। अरविन्द केजरीवाल के अन्तर्गत आने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के मौज के वीडियो हमने देखे हैं।
मनीष सिसोदिया के तिहाड़ जाते ही यह जो खुले और ढके तौर पर उनकी हत्या की बात की जा रही है, वह किसी बड़े षड्यंत्र की तरफ इशारा कर रही है। pic.twitter.com/Roo3KPfm4E— Visshnu Mittal (@visshnumittal) March 9, 2023
सिसोदिया के मुंह खोलने की आशंका से डरे केजरीवाल
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल काफी परेशान है। उनकी गतिविधियों से उनकी परेशानी साफ झलक रही है। सीबीआई और ईडी जिस तरह मनीष सिसोदियों पर शिकंजा कसती जा रही है, उससे अरविंद केजरीवाल के कई राजों से पर्दा उठ सकता है। गौरतलब है कि सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 महत्वपूर्ण विभाग थे। जांच एजेंसियों की पूछताछ में और भी मामले सामने आ सकते हैं। केजरीवाल को डर सता रहा है कि अगर मनीष सिसोदिया ने अपना मुंह खोला तो जेल जाने का अगला नंबर उनका हो सकता है। इससे केजरीवाल की छटपटाहट बढ़ गई है।
केजरीवाल गैंग का नया ड्रामा: कह रहे हैं कि तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जान को ख़तरा है। पर तिहाड़ जेल तो @AamAadmiParty सरकार के अधीन ही है
ख़तरा सिसोदिया जी की जान को नहीं; ख़तरा @ArvindKejriwal और उनकी पार्टी को है कि कहीं मनीष सिसोदिया शराब घोटाले पर अपना मुँह न खोल दे pic.twitter.com/YnDshkYLoB— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) March 8, 2023