Home समाचार केजरीवाल ने रिश्ते की लाज नहीं रखी, पंजाब में जिसे बहन बनाया...

केजरीवाल ने रिश्ते की लाज नहीं रखी, पंजाब में जिसे बहन बनाया उसे ही दिया धोखा, बहन को फिर पानी टंकी पर चढ़ना पड़ा

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में जनता को गारंटी बांटने के बाद इन दिनों गुजरात में लोगों को गारंटी का झुनझुना थमा रहे हैं। 2024 लोकसभा चुनाव में खुद को विपक्ष का पीएम उम्मीदवार घोषित करने की लालसा की वजह से वह गुजरात में वादों की झड़ी लगा रहे हैं। जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने में माहिर केजरीवाल को इससे कोई मतलब नहीं होता कि वे जो वादे कर रहे हैं वो पूरे होंगे भी या नहीं और होंगे तो कैसे होंगे। इसकी बानगी इससे समझ सकते हैं कि पंजाब चुनाव के दौरान केजरीवाल ने स्थायी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे टीचर्स और अन्य कर्मचारियों को स्थायी करने के सपने दिखाए। लेकिन जब सपने को सच में बदलने की बारी आई तो उन अस्थायी टीचर्स और कर्मचारियों को तारीख पे तारीख मिली। जब टीचर्स ने प्रदर्शन किया तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ी। इससे नाराज टीचर्स और कर्मचारी केजरीवाल के चुनाव पूर्व किए गए वादे की याद दिला कर इन दिनों प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब चुनाव के दौरान भी टीचर सिप्पी शर्मा ने पानी टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया था और उस दौरान केजरीवाल ने उसे बहन बोलकर नीचे उतरने की अपील की और वादा किया कि सरकार बनते ही उसकी मांग पूरी की जाएगी। लेकिन अब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने सात महीने हो चुके हैं और उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया।

पंजाब में सरकार बने 7 महीने हुए, वादा नहीं हुआ पूरा

पंजाब के सोहाना स्थित पानी की टंकी पर चढ़ी दो PTI टीचर नौकरी नहीं मिलने पर लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस सरकार के समय से विरोध कर रही फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, सिप्पी शर्मा ने कहा कि AAP की पंजाब सरकार 7 महीने से उन्हें गोली दे रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले दिल्ली के CM एवं AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली, पानी की टंकी के पास आकर उन्हें AAP की सरकार बनने पर सभी 646 PTI को नौकरी देने का भरोसा दिया था। लेकिन नौकरी के नाम पर उनसे धोखा किया गया है। पंजाब में अब तक की सरकारों से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही सिप्पी शर्मा पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी। इसका पता लगने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन सिप्पी शर्मा ने विरोध खत्म करने से इनकार कर दिया। उन्होंने CM भगवंत मान, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री से मेरिट लिस्ट जारी करने की अपील की है।

केजरीवाल ने कहा था- मुझे शर्म आ रही है पूरे समाज पर, अब शर्म कहां है ये भी बता दें

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोहाली में कुछ टीचर्स पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। ये संविदा शिक्षक तत्कालीन चन्नी सरकार से सेवाओं को नियमित करने सहित कई मागों को लेकर दबाव बना रहे थे। जिनसे बातचीत करने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे थे। इस दौरान केजरीवाल ने सिप्पी शर्मा को कहा था कि वह उन्हें अपना भाई मानती है, तो नीचे आ जाए। केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार बहरी हो चुकी है और कोई आपकी बात नहीं सुनने वाला। केजरीवाल ने प्रदर्शनकारी टीचर्स से कहा था, “मैं आपसे गुजारिश करने के लिए आया हूं, मुझे शर्म आ रही है पूरे समाज पर, पूरी व्यवस्था के ऊपर कि हमारे शिक्षकों को आज ऐसे टंकी के ऊपर बैठकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मैं आपसे विनती करने आया हूं कि आप लोग नीचे आ जाओ, मैं आपसे वादा करता हूं कि हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली में जैसे शिक्षकों की सारी परेशानियां दूर हो गईं। वैसे ही पंजाब में भी सारी सुविधाएं दी जाएंगी।”

18 साल पढ़ाने के बाद स्थायी नहींः सिप्पी शर्मा

प्रदर्शनकारी टीचर्स सिप्पी शर्मा ने उस समय कहा था कि उन्हें पढ़ाते हुए 18 साल हो गए और वेतन मात्र 6,000 रुपये ही मिलते हैं। उनकी मांग है कि सरकार उन्हें जल्द स्थायी करें। पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान इन अस्थाई शिक्षकों ने आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन किया था। टीचर्स की उम्मीद थी कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद उनकी मांग पूरी होगी। लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। अब धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।

अस्थायी टीचर्स का आरोप है कि वह पिछले 11 वर्षों से स्थायी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने उन पर ध्यान नहीं दिया है। बेरोजगार टीईटी पास शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक काम्बोज ने कहा कि वे सरकार से 6,635 टीचर्स की भर्ती पूरी करने और 2,364 टीचर्स की भर्ती बहाल करने की मांग कर रहे थे, जिसे अदालत ने रद्द कर दिया। वे यह भी मांग कर रहे थे कि सरकार 5,994 टीचर्स की भर्ती शुरू करे, जिनके लिए पिछले साल नवंबर में विज्ञापन दिया गया था।

Leave a Reply