Home समाचार राहुल के रैली ना करने से हिमाचल में कांग्रेस को मिली जीत!...

राहुल के रैली ना करने से हिमाचल में कांग्रेस को मिली जीत! पार्टी को मिल रही चुनावों से दूर रखने की सलाह

SHARE

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद कांग्रेस बहुमत पाने में कामयाब रही है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखी थी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक भी चुनावी रैली नहीं की। ऐसे में कांग्रेस की जीत को लेकर लोगों का कहना है कि राहुल गांधी के हिमाचल प्रदेश चुनाव में कोई रैली ना करने के कारण पार्टी चुनाव जीतने में सफल रही। सोशल मीडिया पर भी लोग इसी पर चर्चा कर रहे हैं। ट्विटर पर लोगों का कहना है कि गुजरात में सोनिया गांधी के बेटे राहुल के रैली करने के कारण कांग्रेस चुनाव हार गई, जबकि हिमाचल प्रदेश में एक भी रैली ना करने के कारण पार्टी को बड़ी जीत मिली। ऐसे में लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि हिमाचल की जीत से पार्टी को सबक मिला है कि राहुल गांधी को राज्य के चुनावों से दूर रखा जाए। लोगों का यह भी कहना है कि बीजेपी के स्टार प्रचारक राहुल के हिमाचल ना आने से कांग्रेस को जीतने का मौका मिल गया। देखिए सोशल मीडिया पर यूजर्स किस तरह से राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं-

Leave a Reply