Home समाचार निर्यात के मोर्चे पर देश की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्‍छी खबर, अगस्त...

निर्यात के मोर्चे पर देश की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्‍छी खबर, अगस्त के पहले सप्ताह में निर्यात में 50 प्रतिशत का भारी उछाल, 7.41 अरब डॉलर रहा कुल निर्यात

SHARE

भारत सहित दुनियाभर की अर्थव्यवस्था अब कोरोना महामारी से उबर रही है। इसलिए अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टर्स में तेजी दिखाई दे रही है। आर्थिक गतिविधियां बढ़ने से वैश्विक स्तर पर मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। इसका असर देश के निर्यात पर भी देखने को मिल रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात एक से सात अगस्त के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 50.45 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, वर्ष 2019 की समान अवधि के मुकाबले इसमें 27.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक अगस्त के पहले सप्ताह में 7.41 अरब डालर का निर्यात किया गया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में 4.92 अरब डालर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया गया था। वर्ष 2019 की समान अवधि में 5.81 अरब डालर का निर्यात हुआ था। वहीं जुलाई महीने में देश का वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात पहले से बढ़कर 35.17 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

दरअसल इंजीनियरिंग सामान, रत्न एवं आभूषणों का निर्यात अच्छा रहने से कुल निर्यात बढ़ा है।समीक्षाधीन अवधि में इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात 63 प्रतिशत बढ़कर 83.4 करोड़ डॉलर रहा। इसी तरह रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 121 प्रतिशत बढ़कर 41.8 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 14.5 प्रतिशत बढ़कर 52.2 करोड़ डॉलर रहा। इस दौरान अमेरिका को निर्यात 48.4 प्रतिशत बढ़कर 46.27 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। संयुक्त अरब अमीरात को निर्यात 70 प्रतिशत बढ़कर 20.97 करोड़ डॉलर और सऊदी अरब को 180 प्रतिशत बढ़कर 16.4 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। 

गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में वस्तुओं की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। अगर हम इन आंकड़ों की तुलना साल 2019 के आंकड़ों से करें तो पाएंगे कि इस वर्ष जुलाई में निर्यात में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। वहीं अगर पिछले साल के जुलाई के निर्यात की तुलना इस साल के जुलाई महीने से करें तो पाएंगे कि 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात जुलाई महीने में बढ़कर 35.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह कम से कम 9 साल का रिकॉर्ड स्तर है। 

Leave a Reply