Home समाचार पिछले 8 वर्षों में विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों लोग...

पिछले 8 वर्षों में विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों लोग जुड़े : पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिन के गुजरात दौरे के दौरान नवसारी पहुंचे। वहां उन्होंने गुजरात गौरव अभियान के तहत कई बहुआयामी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सिया। दक्षिण गुजरात के नवसारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजित एक सभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले आठ सालों में देश और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों लोग जुड़े हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा “8 साल पहले आपने बहुत उम्मीदों के साथ, बहुत सारे आशीर्वाद के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था। बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, नए क्षेत्रों को जोड़ा है। हमारा गरीब, हमारा दलित, वंचित, पिछड़ा, आदिवासी, महिलाएं ये सभी अपना पूरा जीवन मूल ज़रूरतों को पूरा करने में ही बिता देते थे।“  

सरकार का गरीबों के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज़ादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया। जिस क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं क्योंकि उसमें अधिक परिश्रम की ज़रूरत थी। पिछले 8 सालों में जिन गरीब परिवारों को पक्का आवास मिला, बिजली मिली है, शौचालय और गैस कनेक्शन मिले, उनमें से अधिकतर आदिवासी, दलित, पिछड़े परिवार थे। शुद्ध पीने के पानी से वंचित सबसे अधिक हमारे गांव थे, हमारे गरीब, आदिवासी बहन-भाई थे। टीकाकरण का अभियान चलता था, तो गांव, गरीब और आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचने में ही बरसों लग जाते थे। बैंकिंग सेवाओं का सबसे अधिक अभाव भी गांव और आदिवासी क्षेत्रों में सबसे अधिक था। बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।

 

Leave a Reply