Home समाचार क्रेडिटजीवी केजरीवाल: दिल्ली को बसों की सौगात दी मोदी सरकार ने लेकिन...

क्रेडिटजीवी केजरीवाल: दिल्ली को बसों की सौगात दी मोदी सरकार ने लेकिन करोड़ों के विज्ञापन लगाकर चेहरा चमका रहे सरजी!

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज, 24 अगस्त को 97 नए इलेक्ट्रिक बसों का अनावरण किया। सभी बसें लो फ्लोर जीपीएस और लाइव ट्रैकिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ पैनिक बटन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन बसों के अनावरण के अवसर पर दिल्ली की आम आदमी सरकार करोड़ों रुपये का विज्ञापन देकर अपना चेहरा चमका रही है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में डीटीसी के बेड़े में एक भी बस नहीं जोड़ा है। ये सभी बसें मोदी सरकार ने दी है। मोदी सरकार ने FAME India Scheme (Faster Adoption and Manufacturing of Electric Vehicles in India Scheme) के तहत दिल्ली को 300 ई-बसें दी हैं, जिसमें से 150 बसें पहले आ चुकी हैं और 97 आज मिली हैं। लेकिन दिल्ली की विज्ञापन वाली सरकार, जिसने पिछले 8 सालों में एक नई बस नहीं खरीदी, इस बार भी केन्द्र के काम को अपना बताकर झूठा क्रेडिट लेने में लगी है। इलेक्ट्रिक बसें मोदी सरकार दे रही है, लेकिन क्रेडिट केजरीवाल सरकार ले रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर क्रेडिटजीवी केजरीवाल की किरकिरी हो रही है। लोग केजरीवाल सरकार पर तंज कस रहे हैं।

Leave a Reply