Home समाचार कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत, पिछले 24...

कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत, पिछले 24 घंटे में 50 हजार से भी कम मामले हुए दर्ज

SHARE

भारत ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग में अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान नए संक्रमण के मामले पचास हजार से कम 46,790 रहे। यह पिछले तीन महीनों का रिकॉर्ड है। सक्रिय मरीज़ों की संख्‍या भी कुल संक्रमित व्‍यक्तियों के दस प्रतिशत से कम हो गई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या साढ़े सात लाख से भी कम है, जो कुल मामलों का 9.85 प्रतिशत है।

सक्रिय मामलों में गिरावट के अलावा ठीक होने वाले रोगियों की संख्‍या में जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई। ठीक होने वाले रोगियों की संख्‍या 67 लाख को पार कर 67,33,328 हो गई है । सक्रिय मामलों और ठीक होने वाले मामलों के बीच भी अंतर लगातार बढ़ रहा है और यह बढ़कर 59,84,790 हो गया है।

पिछले 24 घंटों में 69,720 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत हो गई है। इनमें से 78 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों के हैं।

महाराष्‍ट्र इसमें सबसे आगे है जहां प्रतिदिन 15000 से ज्‍यादा रोगी ठीक हो रहे हैं। इसके बाद कर्नाटक का स्‍थान है, जहां प्रतिदिन 8000 से ज्‍यादा रोगी ठीक हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में 587 मामलों में रोगियों की मौत हुई हैं। इनमें से करीब 81 प्रतिशत इन 10 राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। लगातार दूसरे दिन मौत के मामले 600 से नीचे रहें। महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे ज्‍यादा 125 मौतें हुई हैं।

विश्‍व में कोरोना से ठीक होने वालों की दर भारत में सबसे ज्‍यादा है और मरने वालों की दर 1.59 प्रतिशत भी दुनिया के कई देशों की तुलना में काफी कम है।

कोरोना संबंधी तकनीकी सवाल technicalquery.covid19@gov.in और अन्‍य सवाल ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर भेजे जा सकते हैं। कोरोना से संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्‍तर जानने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: +91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोरोना पर राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची इस तरह है-

Leave a Reply