Home समाचार भगवंत मान के पास फोन रिचार्ज के पैसे नहीं, लेकिन GUCCI के...

भगवंत मान के पास फोन रिचार्ज के पैसे नहीं, लेकिन GUCCI के ढाई लाख रुपये के जूते पहनते हैं

SHARE

आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठे वादे और झूठी कहानी से अब लोग भलीभांति परिचित हो चुके हैं। केजरीवाल के करीबी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उसी सफाई से झूठ बोलने में माहिर हो चुके हैं। आपको याद होगा दो महीने पहले अक्टूबर में गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान एक रैली में भगवंत मान ने लोगों से कहा था हमने आपको कोई दिहाड़ी देकर नहीं बुलाया है, हमारे पास पैसे वैसे नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं भगवंत मान ने तो यहां तक कह दिया कि उनके पास कॉल करने तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने रैली में कहा कि मेरे मोबाइल में भी बैलेंस नहीं रहता है और अरविंद केजरीवाल के भी मोबाइल में बैलेंस नहीं रहता। अब आप सोचिए कि जिसके पास मोबाइल रिचार्ज के पैसे नहीं होंगे वो क्या ढाई लाख रुपये का जूता पहन सकता है। सोशल मीडिया पर भगवंत मान का एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें वे GUCCI कंपनी के 3500 डॉलर कीमत के जूते पहने दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले आम आदमी थे। जनता को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आन पर न सरकारी बंगला लेंगे और न ही सुरक्षा। लेकिन सत्ता में आते ही आलीशान बंगला भी लिया और सुरक्षा भी। अब आम से इतने खास बन चुके हैं कि जनता के पैसे पर मौज-मस्ती करने में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी पीछे छोड़ चुके हैं। महंगे होटलों में रूकना और सुविधाएं लेना आम बात हो गई है।

गुजरात में भगवंत मान ने कहा- मेरे और केजरीवाल के फोन में जीरो बैलेंस

इसी साल अक्टूबर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मोबाइल में भी बैलेंस नहीं रहता है और अरविंद केजरीवाल के भी मोबाइल में बैलेंस नहीं रहता। जनता को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने बताया कि हमने आपको कोई भी दिहाड़ी देकर नहीं बुलाया है, हमारे पास पैसे वैसे नहीं है। उसके बाद उन्होंने कहा, ‘उन्होंने एक बार केजरीवाल को फोन किया था और बैलेंस ना होने के बाद फोन कट गया था। जिसके बाद उन्होंने दूसरे से फोन लगवा कर कहा कि सॉरी सर, मेरा बैलेंस खत्म हो गया था। जिस पर केजरीवाल ने कहा कि वह वापस फोन कर ही नहीं पाए क्योंकि उनके फोन में बैलेंस रहता ही नहीं है। केवल कॉल आती है।’

रिचार्ज का पैसा नहीं, चार्टर प्लेन से सफर करते हैं

भगवंत मान के फोन रिचार्ज नहीं होने की बात कहने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने खूब मजे लिए थे। मोहसिन खान नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ रिचार्ज का पैसा नहीं है लेकिन होटल में 22 लाख का समोसा खाते हैं और चार्टर प्लेन में बैठ कर तीन करोड़ रुपया खर्च करके चुनाव प्रचार करने जाते हैं। गजब का झूठ बोलते हैं।’ अनुभव नाम के एक यूज़र लिखते हैं – कुछ भी, दोनों राज्य के सीएम अपना मोबाइल फोन रिचार्ज नहीं करा पाते हैं। भाई इतना झूठ कैसे बोल पाते हो?

गेस्ट हाउस की जगह होटल में 3 घंटे लग्जरी स्टे पर 2.18 लाख रुपये खर्च

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अरविंद केजरीवाल जालंधर के एक चार सितारा होटल रेडिसन में 3 घंटे रुके थे, जबकि थोड़ी दूरी पर सर्किट हाउस था। अब होटल ने जिला प्रशासन को 2.18 लाख रुपये का बिल थमा दिया है। दरअसल 15 जून, 2022 को केजरीवाल और भगवंत मान ने जालंधर से नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बसों को हरी झंडी दिखाई थी। आरटीआई से मिली जानकारी से पता चला कि वह करीब 3 घंटे होटल में रुके। इस दौरान 6 कमरों का 1.37 लाख और 38 लंच बॉक्स पर 80,712 रुपये खर्च किए गए। बिल में 17788 रुपये केजरीवाल की रूम सर्विस, 22,836 रुपये सीएम मान की रूम सर्विस के अलावा दिल्ली AAP नेताओं के प्रवास खर्च भी शामिल है। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत पर 15460 रुपये, AAP नेता राम कुमार झा के स्टे पर 50,902 रुपये, प्रकाश झा पर 22416 रुपये और केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी की रूम सर्विस के बदले 8062 रुपये चार्ज किए गए।

केजरीवाल ने चाय-समोसे पर करोड़ों लुटाए

फरवरी 2015 से अगस्त 2016 के बीच केजरीवाल के कार्यालय में 1.20 करोड़ रुपये के समोसे और चाय का खर्च दिखाया गया है। आरटीआई के जरिए इस बात की सूचना सार्वजनिक हुई। आम आदमी पार्टी के अंदरखाने की हकीकत सामने आ गई। इसी आरटीआई से यह भी पता चला कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सचिवालय स्थित कार्यालय में 8.6 लाख और कैंप आफिस में 6.5 लाख रुपये का चाय और स्नैक्स में खर्च किए गए।

चेहरा सादगी का, दावत में उड़े लाखों

केजरीवाल ने सरकार की दूसरी वर्षगांठ मनाने के लिए 11-12 फरवरी, 2016 को अपने आवास पर दावत दी। एक थाली का खर्च 12, 000 रुपये था। नियमों के मुताबिक दावतों में खाने का खर्च 2, 500 रुपये प्रति थाली से अधिक नहीं हो सकता है। लेकिन नियमों की अनदेखी कर ताज होटल में दिए गए इस दावत में 11.4 लाख रुपये का खर्च आया था।

सैर सपाटे में लुटाया जनता का पैसा

2016 में जब दिल्ली में डेंगू का कहर था तो राज्य के डिप्टी सीएम फिनलैंड में मौज-मस्ती कर रहे थे। उपराज्यपाल की डांट पड़ी तो वापस आए। इसी तरह 11 अगस्त से 16 अगस्त, 2015 के बीच मनीष सिसोदिया ब्राजील की यात्रा पर गए। प्रोटोकॉल तोड़ अर्जेंटिना में इग्वाजू फॉल देखने चले गए। इसमें सरकार को 29 लाख रुपयों का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। बिजनेस क्लास में सफर करने वाला ये आम आदमी सितंबर, 2015 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी गए। जून 2016 में बर्लिन की भी यात्रा की। इसी तरह मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य मंत्री, विधायक भी विदेश यात्राओं पर जनता का पैसा पानी की तरह बहाया।

जनता के पैसे से मुफ्त इलाज

दिल्ली में बड़े-बड़े अस्पतालों को छोड़ केजरीवाल बेंगलुरू के जिंदल नेचुरोपैथी केंद्र इलाज करवाने जाते हैं। जब से वे दिल्ली के सीएम बने हैं तब से दो बार दिल्ली में वे इलाज करवाने जा चुके हैं। 2016 में तो उनका परिवार भी उनके साथ गया था। इस दौरान वे 17,000 रुपये प्रतिदिन वाले कमरे में रहे। इसका खर्च भी दिल्ली सरकार ने ही वहन किया।

Leave a Reply