Home समाचार किसके इशारे पर, किसके फायदे के लिए सेना को बदनाम कर रहे...

किसके इशारे पर, किसके फायदे के लिए सेना को बदनाम कर रहे राहुल गांधी? झूठ बेनकाब, अग्निवीर अजय के परिवार को मिल चुका 1 करोड़ मुआवजा

SHARE

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारतीय सेना और मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए अग्निवीर पर लगातार झूठ फैला रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उन्होंने अग्निवीर मुद्दा उठाकर समाज में जहर घोलने का काम किया। 1 जुलाई को राहुल गांधी ने अग्निवीर पर संसद में झूठ बोला। उस वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें टोका था और राहुल गांधी के झूठ का खुलासा संसद में ही कर दिया था लेकिन देश में आग लगाने की ठान चुके राहुल गांधी ने इसके बाद फिर 3 जुलाई को अग्निवीर पर एक वीडियो बनाकर देश के युवाओं को गुमराह करने का काम किया। इसके बाद सेना ने सामने आकर राहुल के झूठ का पर्दाफाश किया। सेना ने कहा कि परिवार को 98.39 लाख रुपये दिया जा चुका है। सेना ने स्पष्टीकरण में कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। वहीं शहीद अग्निवीर के परिवार ने भी कहा कि उसे मुआवजा मिल चुका है। इसके बाद भी राहुल गांधी द्वारा लगातार इस मुद्दे पर झूठ बोलना कायदे से यह देशद्रोह की श्रेणी में आना चाहिए। यहां सवाल यह भी उठता है कि क्या वो देश के अग्निवीरों में विद्रोह पैदा कराना चाहते हैं ? ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी देश को अराजकता में झोंककर मोदी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं जिससे विदेशी निवेशकों को भारत आने से रोका जा सके।

क्या कांग्रेस चीन से गुप्त समझौते की वजह से सेना को करती है बदनाम
7 अगस्त 2008 को सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। क्या यही वजह है कि कांग्रेस अक्सर चीन की नापाक हरकतों पर चुप्पी साध लेता है और भारतीय सेना का मनोबल गिराने के लिए झूठ और नैरेटिव गढ़ता है। यूपीए के अपने पहले कार्यकाल के दौरान कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने उच्च स्तरीय सूचनाओं और उनके बीच सहयोग करने के लिए बीजिंग में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। साल 2020 में 15-16 जून की रात में भारतीय और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में LAC पर हिंसक झड़प हुई थी। भारत की तरफ से इस झड़प में एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे। उस वक्त कांग्रेस देश के साथ नहीं खड़ा था और चीन की तरफ से उकसावे के लिए उसकी निंदा नहीं की थी। सवाल यह है कि राहुल गांधी छुपकर रात को चीनी दूतावास क्यों जाते हैं? नेपाल में चीन की राजदूत से मिलने का राज क्या है?  विदेशों में क्या चीनियों से मिलते हैं? राहुल गांधी भारतीय सेना पर कम और चीन पर ज़्यादा भरोसा क्यों करते हैं? ये चीन की तरफ़दारी और भारत की तौहीन क्यों करते हैं? 

अग्निवीर पर राहुल गांधी ने फिर फैलाया झूठ
राहुल गांधी ने 1 जुलाई को संसद में बोलने के बाद 3 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर अग्निवीर पर फिर से झूठ फैलाने का काम किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ”सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला। उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।” ट्वीट के साथ जो वीडियो पोस्ट किया गया है कि उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को फिर रिलांच किया है।

सेना ने राहुल गांधी के झूठ का किया पर्दाफाश
अग्निवीर पर राहुल गांधी के झूठ का अब सेना ने पर्दाफाश किया है। सेना ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।”

अग्निवीर अजय को दी गई राशि के सबूत
अग्निवीर अजय कुमार को फंड ट्रांसफर के दस्तावेजी साक्ष्य। 10 जून 24 को बीमा कंपनी ने 48 लाख रुपये का भुगतान किया। इसी तरह डीएसपी बीमा यानी गैर-अंशदायी बीमा के 50 लाख रुपये 13 फरवरी 24 को दिए गए। ये इस बात का सबूत है कि सेना सच बोल रही है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के 10 साल से सत्ता से बाहर होने की खीझ को मिटाने के लिए झूठ बोलकर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। लेकिन अब उनके इस झूठ का ढोल फट गया है।

रक्षा मंत्री ने संसद में राहुल के झूठ की पोल खोली
लोकसभा में राहुल गांधी के अग्निवीर योजना पर दिए बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर गलत बयान देकर लोकसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को गलत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “युद्ध के दौरान या देश की सुरक्षा के दौरान अगर हमारा कोई अग्निवीर का जवान शहीद होता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की धनराशि उसके परिवार की सहायता के रूप में दी जाती है।” राहुल गांधी अग्निवीरों पर गलत बयान न दें, वे सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

पहले शहीद अग्निवीर पर भी राहुल ने फैलाया था झूठ
राहुल गांधी ने अक्टूबर 2023 में पहले शहीद अग्निवीर लक्ष्मण गावते को लेकर झूठ फैलाने का काम किया था और देश युवाओं को गुमराह कर सेना के खिलाफ भड़काने का काम किया था। सियाचिन में तैनात अग्निवीर जवान अक्षय लक्ष्मण गावते की ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। लक्ष्मण गावते पहले अग्निवीर थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी। वहीं एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि अक्षय लक्ष्मण गावते के परिजनों को सरकार ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद प्रदान की है। लक्ष्मण भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर (14 कोर) का हिस्सा थे, जो लद्दाख में तैनात है। अग्निपथ योजना को लागू करने के दौरान सरकार ने कहा था कि ड्यूटी के दौरान अगर किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है, तो उन्हें बीमा की रकम मिलेगी।

राहुल गांधी ने कहा था- देश में ‘दो तरह के सैनिक’
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा था कि पीएम मोदी ने देश में ‘दो तरह के सैनिक’ पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “…एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यक का बेटा है और दूसरा अमीर परिवार से है। उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम दिया है अग्निवीर, जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी… लेकिन, अगर आप वरिष्ठ अधिकारी हैं या इन चारों में से कोई एक हैं, तो आपको ये सभी चीजें मिलेंगी। सेना में उन्होंने ‘दो-भारत’, दो तरह के ‘शहीद’ बनाए हैं।”

कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर खड़ा किए थे सवाल
14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे। इस स्ट्राइक में काफी संख्या में आतंकी मारे गए थे। इसके बाद सेना का मनोबल तोड़ने के लिए राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर दिए और सबूत तक मांगने लगे। राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, ‘हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। यह हर तरह के हमले की तरह है। मुंबई में भी ऐसा हुआ था। हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। सैम पित्रोदा ने यह भी कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ अधिक जानना चाहता हूं क्‍योंकि मैंने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स समेत अन्‍य अखबारों में कुछ रिपोर्ट पढ़ी हैं। क्‍या हमने सच में हमला किया? क्‍या हमने सच में 300 आतंकियों को मारा?’

किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैलाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए 2 जुलाई को संसद में सवाल किया कि आखिर किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैलाया जा रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना में भर्ती को लेकर कांग्रेस की ओर से सरासर झूठ फैलाया जा रहा है ताकि नौजवान सेना में न जाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सेना में जाने से रोकने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है। किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैला रही है।

भारतीय सेना को ताकतवर होते नहीं देख सकते
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग कभी भी भारतीय सेनाओं को ताकतवर होते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कौन नहीं जानता कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय देश की सेना कितनी कमजोर होती थी। हमारी सेनाओं में कांग्रेस ने लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले किए, जिसने देश की सेना को कमजोर किया। जब से देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस ने जल, थल और वायु सेनाओं में भ्रष्टाचार की परम्परा बनाई। जीप घोटाले से लेकर पनडुब्बी और बोफोर्स घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि इन घोटालों ने देश की ताकत बढ़ने से रोकी।

अग्निवीर योजना कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ
मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना से कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया है। इससे उसकी भविष्य की पूरी प्लानिंग ही चौपट होने वाली है। अग्निवीर से सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी को होने वाला है तो वह चीन है, अगर भारत-चीन के बीच युद्ध या झड़प होता है। राहुल गांधी को समस्या अग्निवीर के वेतन, मुआवजे और करियर को लेकर नहीं है। राहुल की चिंता का पहला कारण चीन है क्योंकि कांग्रेस ने चीन के साथ गुप्त समझौता कर रखा है। दूसरा कारण तुष्टिकरण है। कांग्रेस तुष्टिकरण करके ही चुनाव जीतती आई है। शांतिप्रिय समुदाय जिहाद में विश्वास रखते हैं और कांग्रेस उन्हें अपने शासित राज्यों में खुली छूट देती है। लेकिन अब उन्हें इस बात की चिंता सताने लगी है कि जब हर शहर में 1000 और 2000 अग्निवीर होने लगेंगे तब क्या होगा। उन्हें अपने भविष्य की प्लानिंग पता है इसलिए उन्हें यह भी समझ आ गया है कि ये उन्हीं के इलाज का प्रबंध है।  

Leave a Reply