Home समाचार पीएम मोदी संविधान, मणिपुर, MSP, NEET सहित कई मुद्दों पर बोले, संबोधन...

पीएम मोदी संविधान, मणिपुर, MSP, NEET सहित कई मुद्दों पर बोले, संबोधन की 10 बड़ी बातें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मणिपुर, एमएसपी और नीट पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार मणिपुर में हालात सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने उपद्रवियों को कड़ा संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। वहां जो घटनाएं घटीं, 11 हजार से ज्यादा एफआईआर की गई हैं, 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी नीट पेपरलीक से लेकर एमएसपी और जम्मू-कश्मीर तक कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। कांग्रेस और विपक्षी दल इन विषयों को मुद्दा बनाकर राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे हैं। वे इस बात को लेकर हंगामा करते रहे हैं कि पीएम इस पर क्यों नहीं बोलते। अब प्रधानमंत्री ने इन विषयों पर अपनी बात रख दी है। अब सवाल कांग्रेस और विपक्षी दल के नेताओं से है कि वे बंगाल में महिलाओं के साथ हुई हिंसा और तमिलनाडु में जहरीली शराब से मौत पर कब बोलेंगे?

राज्यसभा में एक घंटे 50 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने मणिपुर, एमएसपी, जम्मू-कश्मीर और नीट पेपर लीक जैसे मुद्दों पर भी बयान दिया। यहां पेश संबोधन की 10 बड़ी बातें।

1. संविधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के लोगों ने संविधान की रक्षा के लिए हमें योग्य पाया है। कहा है कि संविधान की रक्षा यही लोग कर सकते हैं। इमरजेंसी के दौरान संविधान पर बुलडोजर चलाया गया। धज्जियां उड़ा दी गईं। लोकसभा का कार्यकाल 5 साल होता है। जब आपने 7 साल चलाया था तो वो कौन सा संविधान था, जिसको लेकर सात साल सत्ता की मौज ली और लोगों पर जुल्म करते रहे।” पीएम मोदी ने कहा, “संविधान हमारे लिए कोई आर्टिकल का कंपाइलेशन मात्र नहीं है। हमारे लिए उसका उसका स्पिरिट भी और उसका शब्द भी बहुत मूल्यवान हैं। हमारा मानना है कि किसी भी सरकार के नीति निर्धारण में कार्यकलाप में हमारा संविधान लाइट हाउस का काम करता है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने दो दिन में कई वरिष्ठ नेताओं की बात सुनी, पूरे देश को निराशा हुई। कहा गया कि ये पहला चुनाव था, जिसमें संविधान की रक्षा का मुद्दा था। क्या आप 1977 का चुनाव भूल गए? तब अखबार रेडियो बंद थे और देश ने संविधान की रक्षा के लिए वोट दिया था। आपातकाल को मैंने करीब से देखा है, लोगों को प्रताड़ित किया गया। यह कौन सा संविधान है। दर्जनों आर्टिकल यानी संविधान की आत्मा को छिन्न भिन्न करने का काम इन लोगों ने उस काल खंड में किया। आपके मुंह में संविधान की रक्षा शब्द अच्छा नहीं लगता।” दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भाजपा की सरकार फिर से बनेगी तो संविधान बदल देगी। संविधान पर खतरा है।

2. मणिपुर हिंसा
मणिपुर में हो रही हिंसा (Manipur violence) को लेकर पीएम ने कहा, “मणिपुर की स्थिति सामान्य करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। वहां जो कुछ भी घटनाएं घटीं, 11 हजार से ज्यादा FIR की गईं। 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस बात को भी हमें स्वीकार करना होगा कि मणिपुर में लगातार हिंसा की घटनाएं कम होती जा रहीं हैं। इसका मतलब शांति की आशा रखना संभव हो रहा है। आज मणिपुर के अधिकांश हिस्सों में आम दिनों की तरह स्कूल, कॉलेज और ऑफिस खुले हैं। केंद्र और राज्य सरकार सभी से बातचीत कर शांति के लिए रास्ता खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।” जो लोग मणिपुर का इतिहास जानते हैं, उन्हें पता है कि वहां सामाजिक संघर्ष का इतिहास रहा है। इन्हीं कारणों से मणिपुर में 10 बार राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ा। मैं इस सदन में देश को बताना चाहता हूं कि 1993 में मणिपुर में ऐसी ही घटनाएं हुई थीं, जो 5 साल चली थीं। यह इतिहास समझकर हमें स्थितियों को ठीक करना है। जो भी तत्व मणिपुर की आग में घी डाल रहे हैं, एक समय आएगा जब मणिपुर उन्हें रिजेक्ट कर देगा।

3. MSP पर फसलों की खरीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “चाहे एमएसपी पर खरीद की बात हो हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीज से बाजार तक हमने किसानों के लिए हर व्यवस्था को मजबूती देने का प्रयास किया है।” राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि किसानों को MSP (Minimum Support Price) नहीं मिल रही है। MSP से किसानों को लाभ पहुंचाया। बीज से बाजार तक हमने किसानों के लिए हर व्यवस्था को मजबूत किया। हमारी नीतियों के कारण किसान क्रेडिट कार्ड के विस्तार के कारण हमने किसानी को व्यापक स्वरूप में देखा है। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मछुआरों को भी मुहैया कराया।

4. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग
प्रधानमंत्री ने कहा, “यहां चर्चा के दौरान जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसा कहा गया है। भ्रष्टाचार करें आप, शराब घोटाला करें आप, बच्चों के क्लास बनाने में घोटाला करें आप, पानी तक में घोटाला करें आप, आप की शिकायत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में घसीटकर ले जाए कांग्रेस, अगर कार्रवाई हो तो गाली दें मोदी को। अब आपस में साथी बन गए हैं ये दोनों। अगर हिम्मत है तो आप सदन में खड़े होकर कांग्रेस से जवाब मांगे। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के घोटाले के इतने सारे सबूत देश के सामने रखे। क्या वो सबूत सच्चे थे या झूठे थे। ये लोग दिल्ली में एक मंच पर बैठकर जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हैं। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां करते हैं। केरल में उनके शहजादे मुख्यमंत्री जो उनके गठबंधन के साथी हैं, उनको जेल भेजने की अपील करते हैं। भारत सरकार को कहते हैं कि इस मुख्यमंत्री को जेल भेज दो। दिल्ली में ईडी, सीबीआई की कार्रवाई पर हायतौबा करते हैं। वही लोग उसी एजेंसी से केरल के मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात करते हैं।”

5. नीट पेपर लीक
प्रधानमंत्री ने कहा कि पेपर लीक एक बड़ी समस्या है। मेरी इच्छा थी, सारे दल इस पर अपनी राय रखते। लेकिन यह मुद्दा भी इन्होंने राजनीति की भेंट चढ़ा दी। मैं देश के नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि आपको धोखा देने वालों को यह सरकार छोड़ने वाली नहीं है। इन्हें सख्त सजा मिले, इसलिए एक के बाद एक एक्शन लिए जा रहे हैं। हमने इसके लिए सख्त कानून बनाया है। पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश के नौजवानों को आश्वस्त करता हूं कि आपको धोखा देने वालों को ये सरकार छोड़ने वाली नहीं है। मेरे देश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिले इसके लिए एक के बाद एक एक्शन लिए जा रहे हैं। हमने ऐसी गड़बड़ियों के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। हम पूरे सिस्टम को मजबूती दे रहे हैं कि भविष्य में मेरे देश के नौजवानों को आशंका भरी स्थिति में नहीं रहना पड़े।”

6. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए बुधवार को कहा कि सरकार ने जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की ‘खुली छूट’ दे रखी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्रवाई में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ पहले सबूतों के साथ गंभीर आरोप लगाने और बाद में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने व गठबंधन करने के लिए कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि
जिन्हें सजा मिली है, उनके साथ ये (कांग्रेस नेता) तस्वीरें निकाल रहे हैं। जब भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं तो ये हंगामा कर रहे हैं। यहां केंद्रीय जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए कि सरकार इनका दुरुपयोग कर रही है। भ्रष्टाचार करे आम आदमी पार्टी (AAP), शराब घोटाला करे AAP, बच्चो के काम में घोटाला करे AAP। AAP की शिकायत करे कांग्रेस और AAP को कोर्ट में ले जाए कांग्रेस। कार्रवाई हो तो गाली मोदी को। अब AAP और कांग्रेस साथी बन गए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चुनाव के लिए नहीं लड़ता, ये मेरा मिशन है।

7. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद
प्रधानमंत्री ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से हमारी लड़ाई एक प्रकार से अंतिम दौर में है। आतंक के बचे हुए नेटवर्क को भी हम सख्ती से खत्म करने के लिए पूरी एकजुटता से आगे बढ़ रहे हैं। बीते दस वर्षों में पहले की तुलना में आतंकवाद की घटनाओं में बहुत गिरावट आई है। अब पत्थरबाजी की खबरें भी शायद ही कभी आ जाए तो आ जाए। अब जम्मू-कश्मीर में आतंक और अलगाव खत्म हो रहा है। इस लड़ाई में जम्मू-कश्मीर के नागरिक हमारी मदद कर रहे हैं।

8. बंगाल में महिला की सरेआम पिटाई
पीएम ने कहा, “बंगाल में एक महिला को सड़क पर सरेआम पीटा गया। वो बहन चीख रही थी, लेकिन वहां खड़े लोग वीडियो बनाने में लगे थे। जो घटना संदेशखाली में हुई। कल से सुन रहा हूं बड़े-बड़े दिग्गज इसके लिए पीड़ा उनके शब्दों में भी नहीं झलकती। जो अपने आप को बहुत बड़ी प्रगतिशील महिला नेता मानती हैं वो भी मुंह पर ताले लगाकर बैठ गईं हैं।”

9. विमेन लेड डेवलपमेंट
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विमेन लेड डेवलपमेंट की बात करते हैं तो विश्व के नेता चौंक जाते हैं। महिलाओं का योगदान भारत की विकास यात्रा में दिखता है। टॉयलेट, सैनिटरी पेड, गैस कनेक्शन का फायदा देश को मिला है। हमने जो 4 करोड़ घर बनाए हैं, उनमें से ज्यादातर महिलाओं के नाम कराए। सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं से महिलाओं की भूमिका भी बढ़ी है, हिस्सेदारी भी बढ़ी है। महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा, उनकी आय भी बढ़ी। नई तकनीक महिलाओं के नसीब मे आखिर में आती है, हमारा लक्ष्य है, कि नई तकनीक पहले महिलाओं के हाथ लगे। नमो ड्रोन योजना इसका उदाहरण है।

10. गरीबी के खिलाफ लड़ाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक हैं। जब देश दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनेगा तो इसका लाभ और प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ने वाला है। विकास के अनेक अवसर मिलने वाले हैं। आने वाले कालखंड में हम नए स्टार्टअप और नई कंपनियों को देख रहे हैं। हमारे टियर 2 और टियर 3 शहरों का विकास होने वाला है। आने वाले 5 साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में तेजी से बदलाव आने वाला है। इसका लाभ लोगों को मिले, हम इस दिशा में बढ़ना चाहते हैं।

Leave a Reply