Home समाचार बिहार में जंगलराज आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद, राजधानी पटना के...

बिहार में जंगलराज आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद, राजधानी पटना के पॉश एरिया फ्रेजर रोड में लूट, बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत

SHARE

बिहार में जंगलराज 2.0 के आगमन के साथ ही भ्रष्टाचारियों, अपहरण उद्योग चलाने वालों और अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्हें पता है कि महागठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल में अपराधी छवि वाले नेताओं की भरमार है। राज्य का कानून मंत्री ही कानून के नजर में फरार हो तो उन्हें कौन गिरफ्तार करेगा। बढ़ती आपराधिक घटनाओं से पुलिस भी लाचार है। पुलिस खुद को बचाये या जनता को इसी उलझन पड़ी हुई है। राजधानी पटना के पॉश एरिया फ्रेजर रोड में लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, तो राज्य के दूर-दराज के गांवों और अन्य जिलों की सुरक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है।

दरअसल हिन्दुस्तान लाइव के सोशल मीडिया हेड और पत्रकार शिवम भट्ट ने बीती रात एक व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना का जिक्र करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर बिहार में जंगलराज का सबूत दिया। ट्वीट के मुताबिक, बेलगाम अपराधियों ने जिस तरह राजधानी पटना मेंं लूट को अंजाम दिया वो उनके बढ़े हौसले को दर्शाता है। शिवम ने लिखा, “बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा सबूत…! मेरे दोस्त के बड़े भैया के साथ अभी रात 9:30-10 बजे के बीच भयंकर लूट हुई है। 10-11 बदमाशों ने पॉश एरिया फ्रेजर रोड स्थित Hotel Maurya के नीचे घेरकर 1.25 लाख रुपए लूट लिए। वह बेहद डरे हुए हैं और तुरन्त एयरपोर्ट जा रहे हैं। निशब्द हूं!”

जिस व्यक्ति के साथ लूट-पाट हुई वो मेडिकल रिसर्चर हैं। अक्सर कंपनी के काम के काम से राज्यों का दौरा करते रहते हैं। शिवम भट्ट ने ट्वीट कर बताया कि ये लिखते समय मेरी उंगली कांप रही हैं। बेहद सज्जन व्यक्ति हैं। मेडिकल रिसर्चर हैं। अक्सर कंपनी के काम से पुणे, भुवनेश्वर, दिल्ली, कोलकाता जाते रहते हैं। कहीं कुछ नहीं हुआ। आज पटना में उनके साथ ऐसी जाहिलियत हुई। शर्म आनी चाहिए सरकार को।

अपराधियों ने लूट की वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पीड़ित व्यक्ति होटल में खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर 10 से 12 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पहले उनके पर्स से पैसे निकाले। इसके बाद गूगल पे से उनके अकाउंट से जबरन 75 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। इतना ही नहीं 50 हजार रुपये उनके भाई से भी ट्रांसफर करवाए। शिवम भट्ट ने कहा कि अपराधियों के चेहरे पर कोई नकाब और मास्क नहीं था। होटल मौर्या और उसके आसपास के एटीएम के सीसीटीवी को खंगालकर पकड़ा जा सकता है।

शिवम भट्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए उस मोबाइल नंबर को शेयर किया, जिसपर लुटेरों ने जबरन गूगल पे से पैसे ट्रांसफर करवाया था। इसके साथ ही शिवम ने लूट के बाद एक एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन सॉट भी शयेर किया, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए नंबर पर बातचीत का जिक्र है। इसमें लूट की घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया गया है। 

आइए देखते हैं किस तरह जंगलराज आने से राजधानी पटना में डकैती, हत्या और लूट की वारदात के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है…

नीतीश के काफिले पर पथराव,हत्या के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

महागठबंधन की सरकार आने के बाद पिछले दो हफ्ते में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण के कई मामले सामने आ चुके हैं। करीब एक सप्ताह पहले पटना में एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद 21 अगस्त, 2022 को बेउर में अपहृत युवक का शव मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने गौरीचक के सोहगी मोड के पास पटना-गया मुख्य सड़क जाम कर दिया। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला मौके से गुजर रहा था, जिसे देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस पथराव से कई लोग घायल हो गए। हालांकि गाड़ी में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे, लेकिन लोगों ने जिस तरह सीएम के काफिले को निशाना बनाया, उससे पता चलता है कि लोगों में बढ़ते अपराध को लेकर काफी गुस्सा है।

सरेआम छात्रा को गोली मारकर किया जख्मी

राजधानी पटना में अपराधी ने एक सब्जी विक्रेता की 16 साल की बेटी को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त, 2022 को बेउर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी मोहल्ला से छात्रा जब कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया। छात्रा के गले में गोली लगी जिसके बाद आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल लड़की का इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस के रवैये को लेकर स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। उनका कहना था कि बिहार में सरकार बदलने का असर अब साफ दिख रहा है। लोगों ने कहा कि सरकार बदलते ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिल सकती है।

गोपालगंज में बैंक से 5.5 लाख रुपये की लूट 

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने 17 अगस्त, 2022 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में एसबीआई के सीएसपी केंद्र में फायरिंग कर साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिए। स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश किया तो उनपर भी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। वारदात के बाद देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हथापाई शुरू कर दी। वहीं अपराधियों की लूट और फायरिंग का वीडियो भी सामने आया।

पिछले 10 दिनों में बिहार में ऐसे कई बड़े वारदात हुए जिनके कारण ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में फिर से जंगलराज की एंट्री हो गई।

1.10 अगस्त को बिहार में एक पत्रकार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। 11 अगस्त को एक और पत्रकार की हत्या कर दी गई और बेतिया के एक पुजारी की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। 

2. पटना के दीदारगंज में 11 अगस्त को 10 हथियारबंद अपराधी बुद्धा मोटर्स में घुस गए। अपराधियों ने दो गार्ड को बांधकर जमकर पीटा और 9 लाख कैश उड़ा ले गए। इसके साथ ही साथ ही लैपटॉप भी ले गए। इस संबंध में बुद्धा मोटर्स के मालिक ने प्रशासन को 1 दिन पहले ही सूचना दिया था कि हमारे शोरूम पर अपराधियों का नजर है लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी।

3. 12 अगस्त को औरंगाबाद जिले में महिला ने शराबी के खिलाफ विरोध किया तो शराबी गुस्से में आकर महिला की सिर में गोली मार दी। वही नालंदा में दिनदहाड़े एक युवक का भी अपहरण कर लिया गया।

4. 13 अगस्त को समस्तीपुर में एक युवक की हत्या करके शव को बिजली के पोल पर लटका दिया गया। देखकर ऐसा लग रहा था कि यह बिहार नहीं काबुल है। मरने वाला युवक पेशे से एक पेंटर था। इसी दौरान सारण में जहरीली शराब के कारण 7 लोगों की मौत हुई थी।

5. 14 अगस्त को पटना सिटी के बाजार समिति के पास एक मजदूर को अपराधियों ने सीने में गोली दाग दी। बदमाश इतनी बेखौफ थे कि गली में दिनदहाड़े गोली मार कर भाग निकले। वहीं दानापुर में चोरों ने एक घर में चोरी करके 6 लाख से अधिक संपत्ति चुरा ले गए।

6. 14 अगस्त को पटना सिटी में आम बहसबाजी को लेकर कुछ अपराधियों ने एक युवक के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वही सारण में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई तो बेगूसराय में भी पीट-पीट कर एक युवक की हत्या कर दी गई।

7. पटना के कंकड़बाग में एक फौजी को कुछ बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने फौजी के सिर में गोली मारी थी। वही मौके पर बबलू की मौत हो गई थी।

8. नवादा में एक स्वास्थय कर्मी की पत्नी को सोने-चांदी का लालच देकर 4 लाख रुपये से अधिक के जेवरात लेकर भाग गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि ठगी करने वाला व्यक्ति साधु के भेष बनाकर आया था।

9.मुंगेर के हसनपुर गांव में शुक्रवार को 75 वर्षीय महिला का गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी हत्या सब्जी काटने वाले एक चाकु से की गई।

10. रोहतास में एक गैस कंपनी के संचालक को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया गया।

Leave a Reply