Home समाचार राष्ट्रसेवा सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी:अमेरिका दौरे से लौट सीधे सेंट्रल विस्टा...

राष्ट्रसेवा सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी:अमेरिका दौरे से लौट सीधे सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पहुंचे पीएम मोदी

SHARE

पीएम मोदी के लिए राष्ट्रहित और जनहित सर्वोपरि

बिना थके बिना रूके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रसेवा में किस कदर जुटे हैं उसकी गवाह हैं ये तस्वीरें।

पीएम मोदी की ये तस्वीरें दिल्ली के सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट की हैं। अमेरिका दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा में निर्माण कार्य का जायजा लिया।

पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पर हो रहे काम की बारिकियों को जाना।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को करीब एक घंटे का वक्त सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पर बिताया और नए संसद भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।

पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूरों से भी बात की और उनका हाल जाना। 

सेंट्रल विस्टा कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे मजदूर भी पीएम मोदी से काम की चुनौतियों को साझा करते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी महीने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने नए रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा था कि सेंट्रल विस्टा पर कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने का काम किया है। आज देश देख रहा है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पीछे हम क्या कर रहे हैं।

सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत एक नए संसद भवन और नए आवासीय परिसर का निर्माण किया जाएगा। 

इसमें प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति के आवास के साथ कई नए कार्यालय भवन और मंत्रालय के कार्यालयों के लिए केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है।

सेंट्रल विस्टा परियोजना की सितंबर 2019 में घोषणा की गई थी। 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना में इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक तीन किलोमीटर लंबे ‘राजपथ’ में भी परिवर्तन प्रस्तावित है।

Leave a Reply