Home समाचार भारत और रूस के बीच और मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी: प्रधानमंत्री मोदी

भारत और रूस के बीच और मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी: प्रधानमंत्री मोदी

3603
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार सुबह रूस की एक दिन की यात्रा पर रवाना गए हैं। वे सोची में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगे। पीएम मोदी ने यात्रा से पहले ट्वीट कर लिखा है, “रूस की मैत्रिपूर्ण जनता को बधाई। मैं कल की अपनी सोची यात्रा और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं। उनसे मिलकर हमेशा प्रसन्नता होती है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता से होगी।”

प्रधानमंत्री मोदी और राष्‍ट्रपति पुतिन प्राथमिक रूप से वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर ध्‍यान केन्द्रित करेंगे। जिसमें ईरान के साथ परमाणु समझौदे से बाहर निकलने के अमरीकी निर्णय के प्रभाव और ईरान के माध्‍यम से सेंट पीटरबर्ग के साथ मुंबई को जोड़ने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍तर-दक्षिण परिवहन गलियारे का मुद्दा भी शामिल हो सकता है। प्रधानमंत्री और रूसी राष्‍ट्रपति अफगानिस्‍तान और सीरिया की स्थिति और आतंकवाद के खतरे जैसे मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। 

Leave a Reply