Home समाचार स्वतंत्रता दिवस से पहले खूबसूरत रोशनी से जगमगाई संसद, प्रधानमंत्री मोदी ने...

स्वतंत्रता दिवस से पहले खूबसूरत रोशनी से जगमगाई संसद, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

2235
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले मंगलवार को संसद भवन में नई लाइटिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। नई लाइटिंग संसद भवन के बाहरी हिस्से में लगायी गई है और इससे इमारत की भव्यता प्रदर्शित होती है। संसद भवन परिसर में लगाई गई नई तकनीक की एलईडी लाइटिंग से अब परिसर हमेशा रोशन रहेगा। इस नई व्यवस्था के तहत 875 एलईडी लाइट लगायी गयी हैं। इसमें कुछ पलों में ही रोशनी का रंग बदल जाता है। इनमें बिजली की खपत भी काफी कम होती है। करीब 90 साल पुराने संसद भवन पर की गई इस विशेष रंगबिरंगी रौशनी ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। दो साल पहले 2017 में नार्थ और साउथ ब्लॉक में भी ऐसी ही रोशनी की गई थी। लाइटिंग सिस्टम उद्घाटन के मौके पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ कई सांसद भी मौजूद थे। इस अवसर पर ओम बिड़ला ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद भवन अब से नई रोशनी से जगमग करेगा। फसाड़ लाइट्स के माध्यम से एक खास संदेश भी पूरे विश्व को जाएगा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक और अरुणाचल से कच्छ के रन तक, इस देश का रंग तिरंगा है।

देखिए फोटो-

देखिए वीडियो-

 

 

 

Leave a Reply