Home समाचार मनीष तिवारी के कहते ही सोशल मीडिया पर पूछने लगे यूजर्स- कांग्रेस...

मनीष तिवारी के कहते ही सोशल मीडिया पर पूछने लगे यूजर्स- कांग्रेस में चपरासी कौन

SHARE

कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कल, 26 अगस्त को पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का मुद्दा उठाते हुए उन्हें एक तरह से रबर स्टांप तक बता दिया और कहा कि पार्टी के सारे फैसले उनके बेटे राहुल गांधी के पीए और सिक्योरिटी गार्ड ले रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के कारण पार्टी के जमीनी नेता दूर होते जा रहे हैं।

गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद आज, 27 अगस्त को कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। आजाद की चिट्ठी को लेकर मनीष तिवारी ने कहा, “गुलाम नबी आजाद ने जो पत्र में लिखा है, उसके तथ्यों को वही बेहतर समझा सकते हैं। लेकिन लोगों को तब हंसी आती है, जब कांग्रेस नेताओं के ‘चपरासी’ जिनकी वार्ड चुनाव लड़ने की क्षमता नहीं है, वे पार्टी के बारे में ज्ञान देते हैं।”

मनीष तिवारी का चपरासी वाला बयान जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग पूछने लगे कि कांग्रेस में वह चपरासी कौन है।

Leave a Reply