Home समाचार सर तन से जुदा कांग्रेस की विचारधारा, पार्टी की पाकिस्तान वाली सोच...

सर तन से जुदा कांग्रेस की विचारधारा, पार्टी की पाकिस्तान वाली सोच किसी दुश्मन से कम नहीं- आप भी देखिए

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी किया गया ‘गायब’ पोस्टर ने एक बार फिर से पार्टी की पाकिस्तान वाली सोच को सामने ला दिया है। सत्ता से दूर रहने के बाद पार्टी इतनी हताश हो गई है कि वो अब देशहित के बारे में सोचती ही नहीं। ऐसे समय में जबकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है और केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में लगी है, कांग्रेसी नेता पाकिस्तान के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेसी नेता पाक की भाषा बोल रहे हैं। सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं, यही कारण है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा। कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। कर्नाटक के ही कांग्रेस मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आतंकियों ने लोगों पर गोली चलाने से पहले धर्म पूछा होगा। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि पानी और बिजली रोककर किसी से बदला थोड़ी लिया जाता है। पार्टी के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर ने सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले पर कहा कि आप ऐसे कैसे पानी रोक सकते हो। इतना ही नहीं महाराष्ट्र से कांग्रेसी विधायक विजय वडेट्टीवार ने अपने बयानों से पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि आखिर आतंकियों के पास इतना समय ही कहां होता है कि वे किसी के कान में जाकर पूछें कि तुम्हारा धर्म क्या है।

फोटो सोशल मीडिया

इस सब को लेकर कांग्रेस की थू-थू हो ही रही थी कि पार्टी ने पाक प्रेम को दर्शाने वाला एक और पोस्टर जारी कर दिया। जिसको लेकर पार्टी की छीछालेदार हो रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसमें उनका सिर गायब है। कांग्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘जिम्मेदारी के समय Gayab’. कांग्रेस की पाकिस्तान वाली यह सोच किसी दुश्मन से कम नहीं है। क्योंकि इस पोस्टर को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी शेयर किया है। साफ है कि ऐसे समय में जब देश के लोग एक होकर आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाने में लगे हैं, कांग्रेस पाकिस्तान का पक्ष लेकर देश को कमजोर करने में लग गई है। कांग्रेस के इस कुकर्म पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। लोग कांग्रेस की सर तन से जुदा वाली विचारधारा पर तंज कस रहे हैं। बीजपी नेता निशिकांत दुबे नेंकहा कि ‘सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कांग्रेस वर्षों से करवाना चाहती है। अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?

उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के आतंकवादी तथा उनके संरक्षक हिंदुओं के हत्यारे के साथ

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ वाली छवि दिखा दी है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई धारणा है। राहुल गांधी ने अतीत में भी कई बार ऐसे बयानों से माहौल को भड़काने का प्रयास किया है। कांग्रेस की ऐसी रणनीतियां असफल होंगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को देश के करोड़ों नागरिकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है।

बीजेपी प्रवक्त शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पाकिस्तान की जुबान नहीं बोल रही, बल्कि उनके संस्कार, कार्यसंस्कृति और रीति-रिवाज भी पाकिस्तान जैसे हो गए हैं। जिस तरह यूके में पाकिस्तानी एंबेसी के स्टाफ ने सर तन से जुदा वाली हरकत की थी, उसी तरह कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का सिर कटा हुआ चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस अब आतंकियों और जिहादियों की भाषा बोलने लगी है।

कांग्रेस के इस पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक है कि कांग्रेस एक भारतीय राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद लगातार अपने दो चेहरे दिखाती है और लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में तब्दील हो जाती है। पाकिस्तानियों को कांग्रेस का ये ट्वीट बहुत पसंद आ रहा है।

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से आदेश ले रही है। कांग्रेस पार्टी के इसी ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी कोट-ट्वीट किया। इसलिए आज देश के सामने यह साफ हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच जुगलबंदी चल रही है।

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उनके नेताओं की क्या मजबूरी है जो पाकिस्तान के बोल बोलते हैं? भारतीयों का खून बहता देखकर उन्हें गुस्सा नहीं आता है?

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्नम पर जारी इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि ‘सर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस की इस विचारधारा और सोच पर लानत लगा रहे हैं। आप भी देखिए की कांग्रेस की सोच कितनी खतरनाक है और लोग किस तरह से उसे फटकार लगे रहे हैं…

इसे भी पढ़िए-

आतंकियों के पास इतना समय नहीं कि धर्म पूछकर मारे: देखिए पहलगाम हमले पर राहुल के करीबी कांग्रेसी नेताओं के बयान

Leave a Reply