प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस की ओर से जारी किया गया ‘गायब’ पोस्टर ने एक बार फिर से पार्टी की पाकिस्तान वाली सोच को सामने ला दिया है। सत्ता से दूर रहने के बाद पार्टी इतनी हताश हो गई है कि वो अब देशहित के बारे में सोचती ही नहीं। ऐसे समय में जबकि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है और केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में लगी है, कांग्रेसी नेता पाकिस्तान के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं। मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेसी नेता पाक की भाषा बोल रहे हैं। सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं, यही कारण है कि आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को मारा। कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। कर्नाटक के ही कांग्रेस मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आतंकियों ने लोगों पर गोली चलाने से पहले धर्म पूछा होगा। हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि पानी और बिजली रोककर किसी से बदला थोड़ी लिया जाता है। पार्टी के सीनियर लीडर मणिशंकर अय्यर ने सिंधु जल संधि निलंबित करने के फैसले पर कहा कि आप ऐसे कैसे पानी रोक सकते हो। इतना ही नहीं महाराष्ट्र से कांग्रेसी विधायक विजय वडेट्टीवार ने अपने बयानों से पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए कहा कि आखिर आतंकियों के पास इतना समय ही कहां होता है कि वे किसी के कान में जाकर पूछें कि तुम्हारा धर्म क्या है।

इस सब को लेकर कांग्रेस की थू-थू हो ही रही थी कि पार्टी ने पाक प्रेम को दर्शाने वाला एक और पोस्टर जारी कर दिया। जिसको लेकर पार्टी की छीछालेदार हो रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की एक ऐसी तस्वीर जारी की है जिसमें उनका सिर गायब है। कांग्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘जिम्मेदारी के समय Gayab’. कांग्रेस की पाकिस्तान वाली यह सोच किसी दुश्मन से कम नहीं है। क्योंकि इस पोस्टर को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी शेयर किया है। साफ है कि ऐसे समय में जब देश के लोग एक होकर आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान को सबक सिखाने में लगे हैं, कांग्रेस पाकिस्तान का पक्ष लेकर देश को कमजोर करने में लग गई है। कांग्रेस के इस कुकर्म पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है। लोग कांग्रेस की सर तन से जुदा वाली विचारधारा पर तंज कस रहे हैं। बीजपी नेता निशिकांत दुबे नेंकहा कि ‘सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कांग्रेस वर्षों से करवाना चाहती है। अब कांग्रेस पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है?
सर तन से जुदा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का कॉग्रेस बर्षों से करवाना चाहती है । अब @INCIndia पार्टी यह बताओ कि आतंकी संगठन गजवा अल हिंद के साथ आपका क्या संबंध है? दोनों के ट्वीट क्या एक ही आदमी कर रहा है? pic.twitter.com/5S5hznp7Y9
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 29, 2025
उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के आतंकवादी तथा उनके संरक्षक हिंदुओं के हत्यारे के साथ
कॉंग्रेस का हाथ पाकिस्तान के आतंकवादी तथा उनके संरक्षक हिंदुओं के हत्यारे के साथ pic.twitter.com/dBEjOe08bE
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 29, 2025
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ वाली छवि दिखा दी है। यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को निशाना बनाने और प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई धारणा है। राहुल गांधी ने अतीत में भी कई बार ऐसे बयानों से माहौल को भड़काने का प्रयास किया है। कांग्रेस की ऐसी रणनीतियां असफल होंगी, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को देश के करोड़ों नागरिकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है।
The Congress leaves little doubt with its use of “Sar Tan Se Juda” imagery. This is not merely a political statement; it is a dog whistle aimed at its Muslim vote bank and a veiled incitement against the Prime Minister. It is not the first time the Congress has resorted to such… https://t.co/WEgblPq2FX
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 29, 2025
बीजेपी प्रवक्त शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ पाकिस्तान की जुबान नहीं बोल रही, बल्कि उनके संस्कार, कार्यसंस्कृति और रीति-रिवाज भी पाकिस्तान जैसे हो गए हैं। जिस तरह यूके में पाकिस्तानी एंबेसी के स्टाफ ने सर तन से जुदा वाली हरकत की थी, उसी तरह कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का सिर कटा हुआ चित्र सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांग्रेस अब आतंकियों और जिहादियों की भाषा बोलने लगी है।
Now Ch Fawad Hussain is quote tweeting Congress’ Sar Tan Se Juda (STSJ) post against PM Modi
It’s not just the same script but the same culture that Congress shares with Pakistan – the STSJ culture
Whitewash Jihad
Clean chit Pak
Ignite STSJ hate against PM Modi pic.twitter.com/369tdNMseK— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) April 29, 2025
कांग्रेस के इस पोस्टर को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक है कि कांग्रेस एक भारतीय राजनीतिक पार्टी होने के बावजूद लगातार अपने दो चेहरे दिखाती है और लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में तब्दील हो जाती है। पाकिस्तानियों को कांग्रेस का ये ट्वीट बहुत पसंद आ रहा है।
“अगर हम उन्हें लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा”
◆ कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा
Sar Tan Se Juda | #Congress | @gauravbhatiabjp pic.twitter.com/1v1ytiWI4Y
— News24 (@news24tvchannel) April 29, 2025
इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है।
‘सर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है।
देश के प्रधानमंत्री, जो भारत के हर नागरिक के लिए सुरक्षा की चट्टान हैं, उस चट्टान को तोड़ने की आज कांग्रेस कोशिश कर रही है।
लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस में… pic.twitter.com/STmwQJX16b
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) April 29, 2025
बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान से आदेश ले रही है। कांग्रेस पार्टी के इसी ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी कोट-ट्वीट किया। इसलिए आज देश के सामने यह साफ हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच जुगलबंदी चल रही है।
Politics over #PahalgamTerrorAttack
Cong’s ‘Gayab’ post gives leverage to Pakistan; Ex-Pak minister shares Cong post.
Today Congress is taking direct orders from the Pakistani deep state…: BJP’s @pradip103@deepduttajourno shares more details with @ShreyaOpines pic.twitter.com/h2xoZVv9k4
— TIMES NOW (@TimesNow) April 29, 2025
Congress is B team of Pakistan https://t.co/LzY5m0h3I8
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) April 29, 2025
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि उनके नेताओं की क्या मजबूरी है जो पाकिस्तान के बोल बोलते हैं? भारतीयों का खून बहता देखकर उन्हें गुस्सा नहीं आता है?
कांग्रेस व उनके नेताओं की ऐसी क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलना ज़रूरी है। pic.twitter.com/VsKok1qRoT
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 29, 2025
“सर तन से जुदा” – Now is this what Congress is demanding from Pakistan? https://t.co/S5GYc9ToMN
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 29, 2025
कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्नम पर जारी इस तस्वीर में शरीर है, लेकिन सिर नहीं है। इसको लेकर लोगों का कहना है कि ‘सर तन से जुदा’ आज लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस की विचारधारा और चरित्र बन चुका है। सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस की इस विचारधारा और सोच पर लानत लगा रहे हैं। आप भी देखिए की कांग्रेस की सोच कितनी खतरनाक है और लोग किस तरह से उसे फटकार लगे रहे हैं…
एक जैसा संदेश
‘सर तन से जुदा’
पाकिस्तान और कांग्रेस की सोच एक जैसी है 😡 pic.twitter.com/GtwHs0WoKR— Social Tamasha (@SocialTamasha) April 28, 2025
ये कैसा संयोग है ?
– इधर कांग्रेस ने PM मोदी का ‘सर तन से जुदा’ वाला पोस्टर रिलीज किया
– उधर एक इस्लामिक संगठन ने भगवान शिव का ‘सर तन से जुदा’ वाला पोस्टर रिलीज कियाजिस पर इस्लामिक झंडा लगा है और ‘गज़वा-अल-हिंद’ लिखा है
युद्ध की स्थिति में कांग्रेस किस रास्ते पर है ?… pic.twitter.com/7KQLY1iFKX
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) April 29, 2025
प्रधानमंत्री जी की “सर तन से जुदा” करके तस्वीर काँग्रेस ने सोशल मीडिया पर डाल दी जिसे पाकिस्तान का मंत्री भी इस्तेमाल कर रहा है
जो सोच पाकिस्तान की है वही काँग्रेस की है
दोनों में बहुत याराना नहीं लगता आपको ? pic.twitter.com/Cm3Fn3UWQE
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) April 29, 2025
“सर तन से जुदा, सर तन से जुदा” बड़ा दुखद है कि यह गैंग अब कांग्रेस का एक हैंडल देख रही है!#RahulGandhi pic.twitter.com/rnH8dEBENb
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) April 29, 2025
ये संयोग नहीं प्रयोग है ?
– कांग्रेस पार्टी का अधिकारी एक्स हैंडल PM मोदी का ‘सर तन से जुदा’ वाला पोस्टर रिलीज कर रहा है
और
-उधर एक इस्लामिक संगठन ने भगवान शिव का ‘सर तन से जुदा’ वाला पोस्टर रिलीज कियाजिस पर इस्लामिक झंडा लगा है और ‘गज़वा-अल-हिंद’ लिखा है
युद्ध की स्थिति… pic.twitter.com/wtn8kkO3kP
— Rakesh Pandey (@iRakeshPanday) April 29, 2025
कांग्रेस सीधे तौर पर सर तन से जुदा की धमकी दे रही है।
कांग्रेस वही चाहती है जो पाकिस्तान चाहता हैं।
1960 में सिंधु जल समझौते के अंतर्गत पंडित नेहरू ने पाकिस्तान को पूरा पानी तो दिया ही दिया, साथ में 83 करोड़ रुपये भी दिए…
चोर चोर मौसेरे भाई… pic.twitter.com/2idu32PxqW
— Prashant Umrao (@ippatel) April 28, 2025
So it’s true that #Pakistan and #Congress are भाई भाई । Action should be taken against them for threatening our #PrimeMinister of “सर तन से जुदा “ 😡😡😡😡😡😡😡India needs #CongressMuktBharat pic.twitter.com/WYNknspVgO
— Stay@happy 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@RushRStay) April 29, 2025
एक तरफ पाकिस्तानी राजनयिक ने लंदन में गला काटने का इशारा किया, दूसरी तरफ जिहादी “सर तन से जुदा” कह कर आतंकित करते हैं.
और फिर यह तस्वीर आती है, जो न केवल घटिया और घिनौना, बल्कि लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि कौन किसके साथ है. pic.twitter.com/UICUpKvPDJ
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 29, 2025
इसे भी पढ़िए-