Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका तैयार, सभी कर रहे हैं...

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका तैयार, सभी कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी 20 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अमेरिका में जोरदार तैयारी चल रही है। गर्मजोशी से होने वाले स्वागत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। वे 22 जून को प्रधानमंत्री के लिए राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे।

प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने 23 जून को प्रधानमंत्री के लिए संयुक्त रूप से भी लंच रखा है। इस दौरान प्रधानमंत्री दिग्गज सीईओ, पेशेवरों और अन्य प्रमुख लोगों से मुलाकात भी करेंगे है। श्री मोदी यहां प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर अमेरिका में एक अलग ही उत्साह और उमंग का माहौल है। भारतीय समुदाय के लोगों की तो बात ही छोड़िए अमेरिकी राजनेता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जॉर्जिया के रिपर्जेंटेटिव बडी कार्टर का कहना है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं। अमेरिका-भारत संबंध दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में जॉर्जिया से कांग्रेसी रिचर्ड मैककॉर्मिक ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को यह मालूम ही नहीं है कि भारत कितना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी का यहां होना और बातचीत करना काफी महत्वपूर्ण है। हमें उनके जैसे ही पार्टनर की जरूरत है।

अमेरीकी सांसद शीला जैक्सन ली को भी प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार है।

सांसद एमी बेरा का कहना है कि यह दोनों देशों के लिए एक साथ मिलकर आगे बढ़ने का मौका है।

ओहियो के सीनेटर शेरोड ब्राउन का कहना है कि हम अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। ओहियो में एक मजबूत भारतीय-अमेरिकी समुदाय है। हम दोनों देशों के बीच संबंधों में और मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं।

अल्बामा के प्रतिनिधि जेरेमी ग्रे को भी प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों की गहराई हमारी आपसी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फ्लोरिडा से अमेरिकी सांसद बिल पोसी ने कहा कि हम अगले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने जा रहे हैं। यह एक ऐसा रिश्ता है जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए।

मिसौरी के गवर्नर माइक पार्सन भी प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि वे मिसौरी के गवर्नर के रूप में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना चाहते हैं।

सीनेटर सिंडी हाइड-स्मिथ ने कहा कि अमेरिका की राजकीय यात्रा पर आने वाले प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस के संयुक्त संबोधन से हम सम्मानित महसूस करेंगे।

Leave a Reply