Home समाचार तंजानिया का गाना सुनकर झूम उठी राष्ट्रपति सामिया, प्रधानमंत्री मोदी भी दिखे...

तंजानिया का गाना सुनकर झूम उठी राष्ट्रपति सामिया, प्रधानमंत्री मोदी भी दिखे खुश- देखिए वायरल वीडियो

SHARE

तंजानिया की राष्‍ट्रपति सामिया सुलुहू हसन भारत दौरे पर हैं। राष्‍ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने आज, 9 अक्तूबर को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ आपसी बातचीत की। बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों पर वि‍चार-विमर्श किया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपति सामिया हसन के सम्मान में हैदराबाद हाउस में लंच का आयोजन किया। लंच के दौरान तंजानियन गाना सुनकर राष्‍ट्रपति सामिया हसन खुश हो गईं। वो संगीतकारों के पास आईं और कुछ उपहार भी दिए। संगीत पर राष्ट्रपति को झूमता देख तंजानिया के प्रतिनिधि भी वहां आकर ताली बजाते हुए झूमने लगे। प्रतिनिधियों ने भी संगीतकारों के उपहार दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी अपनी टेबल पर संगीत का आनंद लेते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोपहर के भोजन के दौरान तंजानिया के गीत सुनने के बाद तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन और अन्य प्रतिनिधि खुशी से झुमते नज़र आए।

पीएम मोदी, एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply