Home समाचार मध्य प्रदेश- राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान, तीन...

मध्य प्रदेश- राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान, तीन दिसंबर को आएंगे नतीजे

SHARE

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने 9 अक्तूबर को इसकी घोषणा की। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को मतदान होगा। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी होगी और उम्मीदवार छह नवंबर तक पर्चा भर सकेंगे। राज्य की 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। यहां सवा पांच करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। यहां 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी।

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। यहां भी मतगणना तीन दिसंबर को होगी। पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी।

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। यहां तीन नवंबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 10 नवंबर तक पर्चा भरे जा सकेंगे।

मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। यहां 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 20 अक्टूबर को नामांकन कर सकेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार इन पांच चुनावी राज्यों के कुल 679 विधानसभा क्षेत्रों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें करीब 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं।

पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के आयु वर्ग के हैं जो पहली बार मतदान करेंगे।

Leave a Reply