Home समाचार दिल्ली मेयर चुनाव में हंगामा: केजरीवाल ने किया अपने पार्षदों का बचाव...

दिल्ली मेयर चुनाव में हंगामा: केजरीवाल ने किया अपने पार्षदों का बचाव तो लोगों ने लगा दी क्लास

SHARE

दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले सिविक सेंटर में भारी हंगामा हुआ। उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत 10 पार्षदों को पहले शपथ दिलाने के मुद्दे पर बीजेपी और आप के पार्षद आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की भी हुई। आप पार्षद पीठासीन अधिकारी की मेज पर चढ़कर हंगामा और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के चलते मेयर पद के लिए वोटिंग नहीं हो पाई और आज की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया

मेयर के लिए आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच, जबकि डिप्टी मेयर के लिए आप के आले मोहम्मद इकबाल और बीजेपी के कमल बागरी के बीच मुकाबला है। हंगामे के बाद बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज जो भी सदन में हुआ वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण था। आप के पार्षदों ने सदन में जो किया वह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब हम तीन दिनों तक अपने पार्षदों को वोट देने की ट्रेनिंग दे रहे थे तब आप वाले अपने पार्षदों को बवाल करने की ट्रेनिंग दे रहे थे। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आप के पार्षद आज सदन में बवाल करने ही आए थे। उन्होंने कहा आप पार्षदों के पास ब्लेड और शीशे से बने हुए हथियार भी थे। जिससे उन्होंने बीजेपी के पार्षदों को घायल किया है।

हंगामे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी पार्षदों के बचाव की कोशिश की। केजरीवाल ने कहा कि संविधान का आर्टिकल 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।

केजरीवाल के ये ट्वीट करते ही लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर केजरीवाल की किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए लोग किस तरह से केजरीवाल और आप पर तंज कस रहे हैं…

Leave a Reply