कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को लेकर सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद के खुलासे से देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने दावा किया कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर अनडिजायरेबल बिजनेसमैन से मिलते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी समेत पूरे परिवार के विदेशों में कई कारोबारियों से संबंध रहे है। मैं ऐसे 10 नाम गिनवा सकता हूं, जिनसे राहुल गांधी विदेशों में जाकर मिलते हैं। इनमें कई अवांधित कारोबारी भी शामिल हैं।
…their entire family (the Gandhis) have all along had association with businessmen, including him (Rahul Gandhi). He (Rahul) goes abroad and meets undesirable businessmen…
– Ghulam Nabi Azad
Rahul Gandhi must explain who are these businessmen he meets and for what purpose? pic.twitter.com/2juk0GlvhW
— BJP (@BJP4India) April 9, 2023
एक मलयाली न्यूज चैनल से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है, जबकि उनके (गांधी परिवार) समेत पूरे परिवार के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं। मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और उद्योगपतियों से मिले थे। यहां तक कि ऐसे लोगों से भी मिले, जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे।
“राहुल गांधी और उनके परिवार के लोगों के कारोबारियों के साथ रिश्ते हैं, वे उनसे मिलने विदेश जाते हैं” : @ghulamnazad #RahulGandhi | Rahul Gandhi | #GhulamNabiAzad | Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/lqk6VMkfRE
— News24 (@news24tvchannel) April 10, 2023
गुलाम नबी आजाद के इस दावे के बाद से देश की राजनीति में सनसनी फैल गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर बार-बार विदेश जाकर लोकसभा के अयोग्य सांसद राहुल गांधी आखिर किससे मिलते हैं? बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि ये बिजनेसमैन कौन है। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में 50 साल तक रहे। उन्होंने काफी गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे। राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है?
गुलाम नबी आजाद जी ने बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि- राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि कौन हैं ये अवांछित व्यापारी?
– श्री @rsprasad
पूरा देखें: https://t.co/UMzXMYD0fS pic.twitter.com/enRdr4RQPh
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
रवि शंकर प्रसाद ने सवाल किया कि राहुल गांधी हर चार-पांच महीने पर विदेश जाते हैं, किससे मिलते हैं, ये बिजनेसमैन कौन हैं, ये देश जरूर जानना चाहेगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी राहुल विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर और तेज हो जाता है। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी कारोबारियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं?
कौन हैं ये ‘अवांछित व्यापारी’ और इनके क्या हित जुड़े हैं?
क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं?
– श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सभी भारत विरोधी व्यापारियों का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए वह हमेशा भारत की वैक्सीन और भारत का मजाक उड़ाते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया, उस पर कुछ कहा? नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें वो खुद बेल पर हैं, उस पर उनका क्या कहना है? हम जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी का एजेंडा क्या है, वो क्या चाहते हैं?
भाजपा अपेक्षा करती है कि ये कौन से व्यापारी हैं जिन से राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या ‘विलिंग-डीलिंग’ है।
– श्री @rsprasad
— BJP (@BJP4India) April 10, 2023
सोशल मीडिया पर भी लोग इसी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बार-बार विदेश जाकर राहुल गांधी किस कारोबारी से मिलते हैं?
Rahul Gandhi has to come clean on the serious allegations levelled by @ghulamnazad – a man who is the face of the main opposition party cannot be leading a secretive life and meeting dubious people at secret locations – jawab do @RahulGandhi
— Alok Bhatt (@alok_bhatt) April 10, 2023
From Sachin Pilot who is still in Congress & is going on a hunger fast against Gehlot govt’s corruption to Ghulam Nabi Azad who has now revealed that “the entire Gandhi family have all along had association with businessmen, including Rahul Gandhi & how Rahul goes abroad and… pic.twitter.com/vtuyOLZMIj
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 10, 2023
Massive!
Someone who was a Nehru family loyalist, close aide of Sonia, Rahul discloses that Rahul Gandhi has links with ‘UNDESIRABLE’ Bussiness men outside country.
The govt needs to set SIT to probe his foreign connection.
Matter of national securitypic.twitter.com/wjaDA6RlDz— Dr Aishwarya S 🇮🇳 (@Aish17aer) April 9, 2023
“Rahul Gandhi and his family members have relations with businessmen, they go abroad to meet them” : Gulab Nabi Aazad pic.twitter.com/mXqlvrNb4X
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) April 10, 2023
गुलाम नबी आजाद जी बता रहे हैं, गांधी परिवार और राहुल गांधी का बड़े व्यापारियों के साथ हमेशा से संबंध रहा है।
राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, तो अवांछित कारोबारियों से मिलते हैं।
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को बताना चाहिए; ये कारोबारी कौन हैं? इनसे किस मकसद से मिलते हैं? pic.twitter.com/n5cjVGofU5
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) April 10, 2023
श्री गुलाम नबी आजाद जी ने यह बयान दिया है की राहुल गांधी जी विदेश में कुछ ऐसे लोगों से मिलते हैं जिसने एक भारतीय को नहीं मिलना चाहिए।
@RahulGandhi जी को जवाब देना चाहिए की वो किसने और क्यों मिलते हैं।
— MP Rajkumar chahar (@Rajkumarchahar9) April 10, 2023
…उनके पूरे परिवार (गांधी परिवार) का उनके (राहुल गांधी) सहित व्यापारियों के साथ हमेशा संबंध रहा है। वह (राहुल) विदेश जाते है और अवांछित कारोबारियों से मिलते है…
– गुलाम नबी आजाद
राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह किन व्यवसायियों से मिलते हैं और किस उद्देश्य से मिलते हैं? pic.twitter.com/UyS9fuXczP— Surendra Singh Nagar (@surendrasnaagar) April 9, 2023
Can you guess who could be those businessmen? pic.twitter.com/kyBP1VOlmb
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) April 10, 2023
इसे भी पढ़िए-
विदेशी टूलकिट और कांग्रेस के बीच संबंध का राज खुला