Home समाचार राहुल गांधी के बार-बार विदेश दौरे का क्या है राज? किस अनडिजायरेबल...

राहुल गांधी के बार-बार विदेश दौरे का क्या है राज? किस अनडिजायरेबल बिजनेसमैन से मिलते हैं और क्या है विलिंग-डीलिंग?

SHARE

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को लेकर सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद के खुलासे से देश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने दावा किया कि राहुल गांधी विदेशों में जाकर अनडिजायरेबल बिजनेसमैन से मिलते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी समेत पूरे परिवार के विदेशों में कई कारोबारियों से संबंध रहे है। मैं ऐसे 10 नाम गिनवा सकता हूं, जिनसे राहुल गांधी विदेशों में जाकर मिलते हैं। इनमें कई अवांधित कारोबारी भी शामिल हैं।

एक मलयाली न्यूज चैनल से बात करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि मेरा कभी किसी उद्योगपति से संबंध नहीं रहा है, जबकि उनके (गांधी परिवार) समेत पूरे परिवार के उद्योगपतियों से संबंध रहे हैं। मेरे अंदर उस परिवार के लिए बहुत सम्मान है, वरना मैं बताता कि वह देश से बाहर कहां-कहां गए थे और उद्योगपतियों से मिले थे। यहां तक कि ऐसे लोगों से भी मिले, जो अनडिजायरेबल बिजनेसमैन थे।

गुलाम नबी आजाद के इस दावे के बाद से देश की राजनीति में सनसनी फैल गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर बार-बार विदेश जाकर लोकसभा के अयोग्य सांसद राहुल गांधी आखिर किससे मिलते हैं? बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पूछा है कि ये बिजनेसमैन कौन है। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में 50 साल तक रहे। उन्होंने काफी गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे। राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है?

रवि शंकर प्रसाद ने सवाल किया कि राहुल गांधी हर चार-पांच महीने पर विदेश जाते हैं, किससे मिलते हैं, ये बिजनेसमैन कौन हैं, ये देश जरूर जानना चाहेगा? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी राहुल विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर और तेज हो जाता है। क्या राहुल गांधी भारत विरोधी कारोबारियों के साथ मिलकर देश को कमजोर करने का काम कर रहे हैं?

बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी सभी भारत विरोधी व्यापारियों का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए वह हमेशा भारत की वैक्सीन और भारत का मजाक उड़ाते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया, उस पर कुछ कहा? नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें वो खुद बेल पर हैं, उस पर उनका क्या कहना है? हम जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल गांधी का एजेंडा क्या है, वो क्या चाहते हैं?

सोशल मीडिया पर भी लोग इसी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर बार-बार विदेश जाकर राहुल गांधी किस कारोबारी से मिलते हैं?

इसे भी पढ़िए-
विदेशी टूलकिट और कांग्रेस के बीच संबंध का राज खुला

Leave a Reply