दिल्ली में आज 27 जुलाई को नीति आयोग की बैठक हुई। इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री- उप मुख्यमंत्री शामिल हुए। नीति आयोग की इस बैठक का इंडी गठबंधन ने बहिष्कार किया। इंडी गठबंधन के बहिष्कार के बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुईं। ममता बनर्जी बैठक में शामिल तो हुईं, लेकिन अपना भाषण देकर वॉकआउट कर गईं। बाहर निकलने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि मीटिंग में उनका अपमान किया गया और उन्हें बोलने नहीं दिया गया। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें सिर्फ 5 मिनट बोलने की अनुमति दी गई। मैं बोल रही थी कि मेरा माइक बंद कर दिया गया। पश्चिम बंगाल की सीएम भले ही ना बोलने देने का आरोप लगा रही हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कांग्रेस के करीबी पक्षकार राजदीप सरदेसाई ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि ममता बनर्जी नीति आयोग की मीटिंग से बाहर निकल जाएंगी।
कल राजदीप ने बताया की ममता नीति आयोग की मीटिंग से बाहर निकल जाएँगी और आज ममता जी बीच मीटिंग में निकल गई। स्क्रिप्टेड राजनीति https://t.co/ThzIgBOnVk pic.twitter.com/u7s2OH4d4N
— हरि मांझी (@HariManjhi) July 27, 2024
केंद्र सरकार ने ममता बनर्जी के ना बोलने देने और माइक बंद कर देने के दावे को गलत बताया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत है कि इनका माइक बंद कर दिया गया। उनका ये कहना कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया दुर्भाग्यपूर्ण है।
“प्रत्येक मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया था…”- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर बोलीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण@nsitharaman #Nitiaayogmeeting #NitiAayog #MamtaBanerjee #Vistaar pic.twitter.com/Pl40QpexWl
— Vistaar News (@VistaarNews) July 27, 2024
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी को बैठक से जल्दी निकलना था, इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर उन्हें पहले बोलने दिया गया। और बोलते वक्त निर्धारित समय बीत जाने के बाद संकेत के तौर पर बजाए जाने वाला घंटी को भी नहीं बजाया गया। केंद्र सरकार ने माइक बंद करने के आरोप को भी गलत बताया है।
#BreakingNow: ममता के आरोपों पर केंद्र सरकार का जवाब.. माइक बंद करने के आरोप गलत हैं- सूत्र
संवाददाता @amitk_journo दे रहे हैं अधिक जानकारी@iamdeepikayadav #PoliticalNews #MamataBanerjee pic.twitter.com/IFIjLvkLct
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) July 27, 2024
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे का पीआईबी फैक्ट चेक ने भी खंडन किया है। फैक्ट चेक ने कहा है कि ममता का दावा सही नहीं है। उन्हें बोलने का पूरा समय दिया गया। इतना ही नहीं उनके बोलने का समय समाप्त हो गया था, फिर भी घंटी भी नहीं बजाई गई।
It is being claimed that the microphone of CM, West Bengal was switched off during the 9th Governing Council Meeting of NITI Aayog#PIBFactCheck
▶️ This claim is #Misleading
▶️ The clock only showed that her speaking time was over. Even the bell was not rung to mark it pic.twitter.com/P4N3oSOhBk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) July 27, 2024
सवाल ये भी है कि इंडी गठबंधन के बायकॉट के बाद भी मीटिंग में शामिल होकर और अपनी बात रखने के बाद ममता ने वॉकआउट क्यों किया? क्या उनका मकसद सिर्फ हंगामा खड़ा करना था? क्या ममता बनर्जी पहले से ये रणनीति तय करके बैठक में शामिल हुई थी? बैठक में अपनी बात रखने के बाद भी ममता क्यों कह रही हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया गया? इन सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग ममता बनर्जी पर तंज कस रहे हैं।
Top govt sources on @MamataOfficial alleging her microphone was shut during the @NITIAayog meeting is not correct. The clock only showed that her speaking time was over. Even the bell was not rung to mark it. Alphabetically, her turn would have come after lunch. She was…
— 🦏 Payal M/પાયલ મેહતા/ पायल मेहता/ পাযেল মেহতা (@payalmehta100) July 27, 2024
A fact check rejecting @MamataOfficial claim issued by the @PIB_India – pic.twitter.com/JPl87CGHkZ
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) July 27, 2024
Mamata Banerjee’s walk out from NITI Ayog meeting was premeditated and for the cameras. It is sad to see a Chief Minister reduce serious issues of governance to theatrics. People of West Bengal are suffering as a consequence of her confrontational politics.
TMC MP Sagarika… pic.twitter.com/rY4aebkBaT— Amit Malviya (@amitmalviya) July 27, 2024
Yesterday @SardesaiRajdeep said that Mamata Banerjee will walk out of NITI Aayog meeting.
Today Mamata Banerjee did theatrics and walked out of the meeting as Rajdeep said.
Remember, Rajdeep’s wife is TMC MP and this drama of Mamata has been planned from before. https://t.co/IViO6pygzb pic.twitter.com/zzkOPe7DkB
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) July 27, 2024
He already predicted this yesterday 😀🙌 pic.twitter.com/pJP4B9ZGLe
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 27, 2024