Home समाचार नरेन्द्र मोदी ने इन सात देशों के नेताओं की मौजूदगी में ली...

नरेन्द्र मोदी ने इन सात देशों के नेताओं की मौजूदगी में ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, देखिए तस्वीरें-

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार, 9 जून को देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में सात पड़ोसी देशों के राष्ट्र प्रमुख भी शामिल हुए। इन सात देशों के नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। यह भारत के पड़ोसी प्रथम नीति को सर्वोच्च प्राथमिकता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बने दुनियाभर के गणमान्य अतिथियों का भी हृदय से आभारी हूं। विश्व बंधु के रूप में भारत सदैव अपने निकट साझेदारों के साथ मिलकर मानवता के हित में काम करता रहेगा।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की ओर से राष्ट्रपति भवन में इन नेताओं के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भोज के दौरान खाने की टेबल पर प्रधानमंत्री मोदी के ठीक बगल में बैठे हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू आपस में हंसते हुए बात करते हुए दिखाई दिए।

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

सेसेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार पद की शपथ लेने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी काफी सकारात्मक माहौल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे भी प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भी परिवार के साथ नई दिल्ली आए और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply