Home समाचार नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, मंत्रियों की...

नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, मंत्रियों की सूची के साथ देखिए शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें-

SHARE

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। रविवार, 9 जून को राष्ट्रपति भवन के प्रांगन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, मालदीव और मॉरीशस सहित कई पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरे हैं, जो पहले भी मंत्री थे। इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, एस जयशंकर और अश्विनी वैष्णव शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शपथ ली है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों के नाम इस तरह हैं- राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जे पी नड्डा, शिवराज चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल, एच डी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पूरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान और सी आर पाटिल।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में इंद्रजीत सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराव जाधव और जयंत चौधरी शामिल हैं।

शपथ लेने वाले राज्य मंत्रियों में जितिन प्रसाद, श्रीपद यशो नाइक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एस पी सिंह बघेल, शोभा करांदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, डॉ एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद दूबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, नारायणा नायकर, हर्ष मल्होत्रा, नीमूबेन बमभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन और पबित्रा मार्गरिटा शामिल हैं।

देखिए शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें-

देखिए वीडियो-

Leave a Reply