Home समाचार उनके लिए परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए देश ही सब...

उनके लिए परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए देश ही सब कुछ है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार, 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके लिए परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए देश ही सब कुछ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है तो कांग्रेस और उसके साथी गाली देने पर उतर आए हैं। मैं इनके सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपयों के घोटालों की पोल खोलता हूं। मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज़ उठाता हूं। तो ये लोग कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार ही नहीं है। ये लोग कहते हैं कि ये विचारधारा की लड़ाई है। हां, ये विचारधारा की लड़ाई है। वो कहते हैं- Family First, मैं कहता हूं- Nation First उनके लिए परिवार ही सब कुछ है, मेरे लिए देश ही सब कुछ है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन्होंने अपने परिवार के लिए देशहित को बलि चढ़ा दिया, मैंने देशहित के लिए खुद को खपा दिया। ये परिवारवादी इतने असुरक्षित हैं कि इन्होंने देश के हजारों युवाओं को राजनीति में आगे नहीं बढ़ने दिया। मोदी लगातार देश की राजनीति में ईमानदार युवाओं को आगे ला रहा है। परिवारवादियों ने देश को लूटा, अपनी तिजोरियां भरीं। मैंने अपनी तनख्वाह भी अपने लिए नहीं जोड़ी, ज्यादातर वेतन दान कर दिया।
परिवारवादियों ने सरकारों में रहकर महंगे गिफ्ट लिए, गिफ्ट के जरिए भी अपने काले धन को सफेद बनाया। लेकिन मोदी ने आज तक अपने पास एक गिफ्ट्स नहीं रखा, वो गिफ्ट को भी नीलाम करके, उससे मिले पैसों को मां गंगा की सेवा में लगा देता है।

सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि उन्होंने काला धन ठिकाने लगाने के लिए विदेशी बैंकों में अपने खाते खोले। मैंने यहां करोड़ों गरीब भाइयों बहनों के जनधन खाते खुलवाए। इन परिवारवादियों ने अपने परिवार के लिए कोठियां बनाईं, महल बनाए। मोदी ने आज तक अपने लिए एक घर नहीं बनाया है। मोदी तो देश के गरीबों के पक्के घर बनवा रहा है। उन्होंने देश की खदानें बेची, जमीन बेची, आकाश बेचा, देश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी, देश बनाने के लिए, जमीन-आकाश-पाताल एक कर रहा है। इसलिए बौखलाए हुए ये लोग मेरा परिवार ना होने की बात उठा रहे हैं। ये भूल रहे हैं कि 140 करोड़ देशवासी ही मोदी का परिवार है। देश की हर माता-हर बहन मोदी का परिवार है। देश का हर नौजवान, हर बेटा, हर बेटी मोदी का परिवार है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को अंदाजा भी नहीं है कि करोड़ों लोग, मुझे अपने परिवार का सदस्य ही मानते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है। हमने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अंत की बात कही थी। ये वादा भी बीजेपी ने पूरा करके दिखाया। हमने कहा था कि हम सब मिलकर अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम का स्वागत करेंगे। ये वादा पूरा हुआ। मोदी ने आपसे कहा था कि भारत आर्थिक तरक्की का नया अध्याय लिखेगा। ये वादा भी पूरा हुआ।
आज हम विश्व की सबसे तेज बढ़ती इकॉनमी हैं। अब मैं आपको ये गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी बनाएंगे। और ये वादा भी पूरा होगा, क्योंकि ये मोदी की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि महिला, दलित और किसानों का हित हमेशा से हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर उज्जवला योजना तक, नल से जल से लेकर आय़ुष्मान भारत तक, हमारी हर योजना का सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को हुआ है। देश में जो 4 करोड़ से अधिक घर गरीबों को दिए गए हैं, उसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के ही नाम पर हैं। दलितों और अति पिछड़ों के लिए भी इन दस वर्षों में जितना काम हुआ, उतना 70 वर्षों में नहीं हुआ है। स्कॉलरशिप देकर, कौशल विकास करके, मुद्रा योजना का लाभ देकर, बीजेपी सरकार ने करोड़ों दलित बच्चों का सपना पूरा किया है। मैंने कहा था कि मादिगा समुदाय के लोगों का सशक्तिकरण करने के लिए बीजेपी हर संभव मदद करेगी। और तभी हमने इसके लिए एक हाई लेवल पैनल भी बनाया था। इस पैनल ने मादिगा समुदाय के अनेक लोगों से मुलाकात की है। उनकी समस्याओं को समझा है, और समाधान निकालने के लिए आगे बढ़े हैं।

Leave a Reply