Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी की अल-सीसी से मुलाकात रही खास, भारत-मिस्र के बीच बढ़ेंगे...

प्रधानमंत्री मोदी की अल-सीसी से मुलाकात रही खास, भारत-मिस्र के बीच बढ़ेंगे रणनीतिक सहयोग

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार 25 जून को मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सीसी से काहिरा में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मिस्र के बीच व्‍यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, नवीनीकरणीय ऊर्जा, संस्‍कृति और आम जनता के आपसी संपर्क सहित रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं ने भारत-मिस्र संबंधों में और मजबूती लाने पर सहमति जताई।

भारत और मिस्र ने अपने संबंधों का दर्जा ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ा दिया। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति प्रकट की कि मिस्र की कैबिनेट में नव गठित ‘इंडिया यूनिट’ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में कारगर है। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति सिसी ने खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल साउथ के लिए मिलकर आवाज उठाने की जरूरत पर जोर देते हुए जी-20 में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी चर्चा की।

राष्ट्रपति सीसी ने प्रधानमंत्री मोदी को मिस्र के सर्वोच्‍च सम्‍मान ऑर्डर ऑफ द नाइल से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह पूरी नम्रता के साथ ऑर्डर ऑफ द नाइल सम्‍मान स्‍वीकार करते हैं। उन्‍होंने इसके लिए मिस्र की सरकार और आम जनता का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि यह भारत और भारत के लोगों की ओर उनका स्‍नेह दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी को विदेशों से मिला यह तेरहवां सर्वोच्‍च राजकीय सम्‍मान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के पिरामिडों के दौरे में साथ देने के लिए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्‍तफा मेदबाउली को धन्‍यवाद दिया। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के सांस्‍कृतिक इतिहास और आने वाले समय में आपसी संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की।

इसके पहले प्रधानमंत्री मिस्र की राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सेमेटरी भी गए और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में अपनी जान न्योछावर करने वाले 4300 से अधिक बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी काहिरा में अल-हकीम मस्जिद भी गए। मिस्र के पर्यटन और पुरावशेष मंत्री डॉ मुस्तफा वजीरी ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस फातिमीद युग की शिया मस्जिद के रख-रखाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

Leave a Reply