प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अक्टूबर 2023 को रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार केवल घोषणा ही नहीं करती काम भी करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब नौकरी पाना आसान हो गया है। रोजगार मेले की यात्रा इस महीने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है। पिछले साल अक्टूबर में हमने इस मेले की शुरुआत की थी। तबसे लगातार BJP शासित राज्य रोजगार मेले का आयोजन कर रहे हैं।
PM मोदी ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे.
PM मोदी ने कहा, ‘अब नौकरी पाना आसान हो गया है. रोजगार मेले की यात्रा इस महीने महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंची है. पिछले साल अक्टूबर में हमने इस मेले की शुरुआत की थी. तबसे लगातार BJP शासित… pic.twitter.com/FWclfb79Um
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 28, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। आज भी 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। दीवाली में अभी कुछ ही समय बाकी है, लेकिन नियुक्ति पत्र पाने वाले 50 हजार युवाओं के परिवार के लिए ये मौका दीवाली से जरा भी कम नहीं है।
रोजगार मेले से लाखों युवाओं को मिली सरकारी नौकरी… pic.twitter.com/v1E0yBMIKu
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट का प्रमाण है। हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है। हम ना सिर्फ रोजगार दे रहे हैं, बल्कि पूरे सिस्टम को पारदर्शी भी बनाए हुए हैं, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया पर युवाओं का भरोसा बना हुआ है।
Our government is working in mission mode keeping in mind the future of the youth. pic.twitter.com/rv1pasJOGa
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2023
उन्होंने कहा कि आज भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। आपने देखा होगा, कुछ ही दिन पहले गुजरात के धोरडो गांव को, आपको पता होगा धोरडो कच्छ जिले में पाकिस्तान की सीमा पर का गांव है। इस धोरडो गांव को संयुक्त राष्ट्र ने बेस्ट टूरिज्म विलेज के रूप में सम्मानित किया है। पर्यटन बढ़ने का सीधा मतलब है कि वहां रोजगार के नए अवसर तेजी से बढ़ेंगे, जिसका फायदा फायदा आसपास के होटल, छोटे-छोटे दुकानदार, बस चलाने वाले, टैक्सी चलाने वाले, ऑटो रिक्शा चलाने वाले, टूरिस्ट गाइड का काम करने वाले, हर किसी को लाभ होता है।
आज भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। कुछ ही दिन पहले गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तान की सीमा पर स्थित गांव धोरडो को यूएन ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में सम्मानित किया हैः पीएम @narendramodi… pic.twitter.com/pRYgUh2Wa2
— MyGovIndia (@mygovindia) October 28, 2023
युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हर देश के पास अलग तरह का सामर्थ्य होता है। किसी के पास प्राकृतिक संसाधन होते हैं, कोई खनिज से संपन्न होता है, तो किसी के पास लंबे समुद्र तट की ताकत होती है। लेकिन इस सामर्थ्य का उपयोग करने के लिए, जिस सबसे बड़ी ताकत की आवश्यकता होती है, वो होती है हमारी युवा शक्ति। युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा। आज भारत अपने युवाओं को स्किलिंग और एजुकेशन के द्वारा नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार कर रहा है।
Today, India is equipping its youth with skills and education to harness emerging opportunities. pic.twitter.com/HKthTqqqRp
— PMO India (@PMOIndia) October 28, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी महीने, हमने पूज्य बापू की जयंती भी मनाई है। गांधी जी ने चरखे को स्वदेशी और कर्मयोग के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया। जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी, उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30 हजार करोड़ रुपए के आस-पास थी। अब ये सवा लाख करोड़ रुपए को भी पार कर गई है। इससे खादी और ग्राम उद्योग सेक्टर में अनेक रोजगार के नए अवसर बने हैं। विशेषकर महिलाओं को इससे बहुत मदद मिली है।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इसी महीने हमने बापू जी की जयंती भी मनाई है… जो खादी अपनी चमक खो चुकी थी उसकी चमक भी अब वापस लौट आई है। 10 साल पहले खादी की बिक्री 30,000 करोड़ के आसपास थी, अब यह 1.25 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है…” pic.twitter.com/mUFvx5DQdP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2023
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करना, राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। सरकारी कर्मचारी के तौर पर आपको ऐसी सारी योजनाओं को आगे बढ़ाना है, उन्हें जमीन पर लागू करना है। आज, आप सभी राष्ट्र निर्माण की हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण सहयोगी बनकर हमसे जुड़ रहे हैं। आप देशवासियों के सपनों की ऑनरशिप ले रहे हैं। मेरा आपसे आग्रह है कि इस यात्रा को लक्ष्य तक पहुंचाने में पूरी तत्परता से आपका सक्रिय, प्रोएक्टिव योगदान बहुत जरूरी है।