प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 9 फरवरी को ET Now Global Business Summit 2024 को संबोधित किया। समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मौजूदा समय भारत का है और भारत के प्रति विश्व समुदाय का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार समिट की जो थीम रखी है, मैं समझता हूँ वो थीम बहुत अहम है। Disruption, Development और Diversification, आज के इस दौर में ये बहुत ही चर्चित शब्द हैं। और disruption, development and diversification की इस चर्चा में कोई इस बात पर सहमत है कि ये भारत का समय है – This is India’s Time. और पूरे विश्व का भारत पर ये विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
ये भारत का समय है 🇮🇳 pic.twitter.com/jb6Ua9RsZO
— Vaishali Poddar (@PoddarVaishali) February 10, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि दावोस में भी भारत को लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत पर भरोसा करती है और भारत की क्षमता के प्रति इतना विश्वास पहले कभी नहीं था। उन्होंने कहा कि ब कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां भारत का दबदबा ना हो।
ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये कालखंड, वाकई अभूतपूर्व है। ये वो समय है जब हमारी ग्रोथ रेट लगातार बढ़ रही है और हमारा वित्तीय घाटा घट रहा है। ये वो समय है जब हमारा निर्यात बढ़ रहा है और करंट अकाउंट घाटा कम होती जा रही है। ये वो समय है जब हमारा प्रोडक्टिव इंवेंटमेंट रिकॉर्ड ऊंचाई पर है और महंगाई नियंत्रण में है। ये वो समय है जब अवसर और इनकम दोनों बढ़ रही है और गरीबी कम हो रही है। ये वो समय है जब प्रोडक्शन और प्रोजक्टिविटी दोनों में वृद्धि हो रही हो। और ये वो समय है जब हमारे आलोचक ऑल टाइम लो हैं।
किसी भी देश की Development Journey में एक समय ऐसा आता है, जब सारी परिस्थितियां उसके favour में होती हैं। ये वो समय होता है जब वो देश अपने आपको, आने वाली कई-कई सदियों के लिए मजबूत बना लेता है- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/hGbsPRtHEj
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अनुभव के आधार पर अपने विवेक से कुछ निर्णय किए। और उसका जो नतीजा निकला जिसकी आज दुनिया भी सराहना कर रही है। दुनिया उसकी गौरवगान कर रही है। हम एक वेलफेयर स्टेट हैं। देश के सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उसकी क्वालिटी ऑफ लाइफ सुधरे, ये हमारी प्राथमिकता है। हमने नई योजनाएं बनाईं वो तो स्वाभाविक है, बल्कि हमने ये भी सुनिश्चित किया कि हर पात्र लाभार्थी तक ये योजना का लाभ पहुंचना चाहिए।
हम एक welfare state हैं। देश के सामान्य मानवी का जीवन आसान हो, उसकी quality of life सुधरे… ये हमारी प्राथमिकता है।
हमने नई योजनाएं ही नहीं बनाई, बल्कि ये भी सुनिश्चित किया कि हर पात्र लाभार्थी तक सरकार खुद पहुंचे।
– पीएम @narendramodi#TimesGlobalBusinessSummit pic.twitter.com/hXhjrKn05k
— MyGovIndia (@mygovindia) February 9, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने सिर्फ वर्तमान पर ही नहीं बल्कि देश के भविष्य पर भी निवेश किया। आप ध्यान देंगे तो हमारे हर बजट में आपको चार प्रमुख फैक्टर्स नजर आएंगे। पहला- Capital Expenditure के रूप में Record Productive खर्च, दूसरा- welfare schemes पर unprecedented निवेश, तीसरा- Wasteful Expenditure पर कंट्रोल और चौथा- Financial Discipline. हमने इन चारों बातों को, आपने बराबर देखा होगा हमने इन चारों विषयों में संतुलन बिठाया और चारों विषयों में ही तय लक्ष्य प्राप्त करके दिखाए।’
उन्होंने कहा कि हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय से ही कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे। ऐसे लाभार्थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। ऐसी विधवाएं, जो बेटी कभी पैदा ही नहीं हुई थी। हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया। एक प्रधानमंत्री कहकर गए थे कि 1 रुपया निकलता है तो 15 पैसा पहुंचता है। हमने डायरेक्ट ट्रांसफर किए, 1 रुपया निकलता है तो 100 पैसे पहुंचते हैं।
#WATCH दिल्ली: ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय से ही कागजोे में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे। ऐसे लाभार्थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ था। ऐसी विधवाएं, जो बेटी कभी पैदा ही नहीं हुई… pic.twitter.com/F9wt8Xf9zn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली अनेकों पीढ़ियों के प्रति भी जवाबदेह हूं। मैं सिर्फ रोजमर्रा की जिंदगी पूरी करके जाना नहीं चाहता हूं। मैं आपको आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करके जाना चाहता हूं। खजाना खाली करके चार वोट ज्यादा पा लेने की राजनीति से मैं कोसों दूर रहता हूं। और इसलिए हमने नीतियों में, निर्णयों में वित्तीय प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
मैं वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली अनेकों पीढ़ियों के प्रति भी जवाबदेह हूं। खजाना खाली करके चार वोट ज्यादा पा लेने की राजनीति से मैं कोसों दूर रहता हूं। इसलिए हमने नीतियों में, निर्णयों में वित्तीय प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। pic.twitter.com/2l07Ak0jC3
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) February 9, 2024
ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाने की फॉर्मूले पर डिबेट होती रही और गरीब, गरीब ही बना रहा। लेकिन 2014 के बाद जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ तो गरीबी के नाम पर चल रही ये इंडस्ट्री ठप हो गई। क्योंकि गरीबी से निकलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं, इसलिए गरीबी क्या होती है मुझे पता है।
पहले एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाने की फॉर्मूले पर डिबेट होती रही और गरीब, गरीब ही बना रहा।
लेकिन 2014 के बाद जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ तो गरीबी के नाम पर चल रही ये इंडस्ट्री ठप हो गई।
क्योंकि गरीबी से निकलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं, इसलिए गरीबी क्या होती है मुझे पता… pic.twitter.com/OdCQuZillh
— Sunil Yadav (@SunilYadavBJP) February 9, 2024
उन्होंने कहा कि 2014 के पहले के 10 साल में देश जिन नीतियों पर चला, वो वाकई देश को कंगाली की राह पर ले जा रही थीं। इस बारे में संसद के इसी सेशन में एक White Paper भी रखा गया है।
2014 के पहले के 10 साल में देश जिन नीतियों पर चला, वो वाकई देश को कंगाली की राह पर ले जा रही थीं।
इस बारे में संसद के इसी सेशन में एक White Paper भी रखा गया है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/VZhHT81z9e
— Rajesh Chudasama (@rajeshchudasma) February 10, 2024
टाइम्स ग्रुप ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में और भी बड़े फैसले होने जा रहे हैं। भारत की गरीबी दूर करने, भारत के विकास को नई गति देने के लिए नई योजनाओं की तैयारी पिछले डेढ़ साल से मैं कर रहा हूं। एक-एक दिशा में कैसे काम करूंगा कहां ले जाऊंगा इसका पूरा रोड मैप मैं बना रहा हूं। करीब-करीब 15 लाख से ज्यादा लोगों से मैंने सुझाव लिए हैं। उसमें काम करता रहूंगा। नया भारत, अब ऐसे ही सुपर स्पीड से काम करेगा और ये मोदी की गारंटी है।
#WATCH | तीसरे टर्म में और भी बड़े फैसले होने जा रहे हैं!
भारत की गरीबी दूर करने, भारत के विकास को नई गति देने के लिए नई योजनाओं की तैयारी पिछले डेढ़ साल से मैं कर रहा हूँ। एक-एक दिशा में कैसे काम करूंगा कहाँ ले जाऊंगा इसका पूरा रोड मैप मैं बना रहा हूँ। करीब-करीब 15 लाख से… pic.twitter.com/Oz3xiXPv1o
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) February 9, 2024