प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश देने वाले एक पपेट वीडियो को रिट्वीट किया है। इस वीडियो में पपेट को बिल्कुल प्रधानमंत्री मोदी की तरह बनाया गया है। वीडियो में ऑडियो प्रधानमंत्री के 14 अप्रैल को देश के नाम संबोधन का है। परिस्मिता कालिता के इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘बेहद रचनात्मक, आपको और आपके परिवार को बोहाग बीहू की शुभकामनाएं।’
Very creative!
Bohag Bihu greetings to your family. https://t.co/romRJDR3aP
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
देखिए वीडियो-