Home समाचार प्रधानमंत्री के लोकसभा में आने पर सांसदों ने खड़े होकर लगाए मोदी-मोदी...

प्रधानमंत्री के लोकसभा में आने पर सांसदों ने खड़े होकर लगाए मोदी-मोदी के नारे, ऑस्ट्रियाई प्रतिनिधिमंडल भी हैरान- देखिए वीडियो

SHARE

आज, 14 मार्च को लोकसभा मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा पहुंचने पर बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। बीजेपी सांसदों ने खड़े होकर और मेजें थपथपाकर ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। करीब एक मिनट तक लोकसभा मोदी-मोदी के नारे से गूंजता रहा। प्रधानमंत्री मोदी के सदन में आते वक्त लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ऑस्ट्रिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का परिचय करा रहे थे। इसी बीच मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे से दर्शक दीर्घा में मौजूद ऑस्ट्रियाई सांसद भी हैरान थे। उनके लिए यह एक अलग तरह का अनुभव था। प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता देखकर वे अचंभित थे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मुस्कुरा रहे थे। देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply