अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया है। करीब एक मिनट के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।
View this post on Instagram
उद्धव ठाकरे की सरकार के नेतृत्व में बीएमसी ने कंगना रनौत के मुंबई ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था। उस समय शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा था कि उखाड़ दिया। उस समय कंगना रनौत ने कहा था कि उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा। ऐसे में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे देते ही कंगना रनौत ने तंज कसते हुए अपना वीडियो जारी कर दिया। सोशल मीडिया पर अपलोड इस वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की एक ललकार से सिंहासन की जनता आती है, सिंहासन गिर गए थे। साल 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जनता का विश्वास तोड़ता है तो उनका घमंड टूटना भी निश्चित होता है। ये किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है एक सच्चे चरित्र की है। और दूसरी बात… हनुमान जी को शिव का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव, जय हिंद।’
देखिए वीडियो-
कंगना रनौत के इस वीडियो को यूजर्स इंस्टाग्राम के साथ अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। यूजर्स भी उद्धव ठाकरे और शिवसेना पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए-
कंगना ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार के गिरने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुआ कहा
कि सरकार का जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है। pic.twitter.com/LRo6Yg2gv5
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) June 30, 2022
कंगना रनोत ने वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे पर बोला हमला #KanganaRanaut #UddhavThackarey #MaharashtraPolitcalCrisis #EknathSinde pic.twitter.com/kTyGqVrmRB
— journalist Rohtash Malethia (@Rohtashmalethi1) June 30, 2022
कंगना ने कहा था आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टुटेगा..टूट गया.
— अर्नब गोस्वामी (@RealArnab_) June 29, 2022
महाराष्ट्र की घटनाक्रम पर कंगना रनौत ने फिर से वीडियो जारी करके अपनी बात रखी।
इससे पहले भी कंगना ने कहा था
“आज तुम मेरा घर तोड़ रहे हो ,कल तुम्हारा घमंड टूटेगा उद्धव”#KanganaRanaut #Maharashtra pic.twitter.com/eoPcWHNdWg— Sudhir Bishnoi (@sudhirbishnoi_) June 30, 2022
हनुमान जी को शिवसेना का 12वां अवतार माना जाता है और जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें तो शिव भी नहीं बचा सकते: कंगना रनौत#Shivsena #UdhavThackeray #KanganaRanaut #MaharashtraPoliticalCrisis #BJP #Devendra_Fadnavis pic.twitter.com/2mL32HIreD
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) June 30, 2022
Biggest Curse from #KanganaRanaut to Uddhav Thackeray ?#UddhavThackarey #RajThackeray #Maharashtra #DevendraFadnavis
.
. pic.twitter.com/Iehsmv8tH3— Akshay Sharma (@ItsAkshayTweets) June 29, 2022
Big Breaking: best CM of #Maharashtra “#UddhavThackarey Resigns” ?
Most Happy Persons right now?? #ukhaddiya #ghamand pic.twitter.com/dHXb8t3oKH
— BJYM 217 (@bjymm217) June 29, 2022
This is what we call Karma, finally ghamand tuut gaya ? #UddhavThackeray #MaharashtraPoliticalCrisis #Maharashtra #KanganaRanaut pic.twitter.com/VUsCdKlvlx
— ~Vinayak ? (@Vinayak27120) June 29, 2022