भारतीय वामपंथी मीडिया पोर्टल ‘न्यूज क्लिक’, अमेरिकी कारोबारी नेविल रॉय सिंघम और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच गठजोड़ और उनकी साजिशों पर से पर्दा उठता जा रहा है। एक के बाद एक हो रहे बड़े खुलासे से भारत सहित पूरी दुनिया हैरान है। यह गठजोड़ चीन के एजेंडे को बढ़ावा देने के साथ भारत के खिलाफ काम कर रहा था। इसके लिए चीन की तरफ से बेहिसाब फंडिंग की जा रही थी और नेविल रॉय सिंघम एक मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा था। सिंघम के ईमेल से खुलासा हुआ है कि भारत-चीन सीमा पर टकराव के दौरान भारतीय नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने और मोदी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के लिए साजिश रची गई थी।
Neville Roy Singham’s email exchanges with Prabir Purkayastha, various journalists and CPI(M) leader Prakash Karat.
Nishikant Dubey stated this today in LokSabha pic.twitter.com/R0HZwQ93kl— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) August 8, 2023
‘टाइम्स नाउ’ ने न्यूज क्लिक के एडिटर इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और नेविल रॉय सिंघम के बीच ईमेल के जरिए हुए वार्तालाप तक पहुंचने का दावा किया है। इसके मुताबिक 6 जनवरी, 2021 की शाम 5:09 बजे, सिंघम ने कई व्यक्तियों को एक ईमेल भेजा था। इनमें से एक ईमेल न्यूज क्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ को भी प्राप्त हुआ था। भारत-चीन सीमा पर टकराव के दौरान सिंघम ने ईमेल भेजकर प्रबीर पुरकायस्थ को खबरों की प्राथमिकता, उसकी रिपोर्टिंग, उनके कंटेंट और पब्लिश करने के समय के बारे में निर्देश दिया था। पुरकायस्थ के अलावा विजय प्रसाद, राधाकृष्णन, जैनल, सीपीआईएम नेता प्रकाश करात समेत कई अन्य पत्रकारों को ईमेल भेजा गया था।
नेविल रॉय सिंघम ने 01 जुलाई, 2021 को एक ईमेल प्रबीर पुरकायस्थ को भेजा था, जिसमें भारत और चीन के बीच (भूटान की बाईं तरफ) डॉट लाइन का जिक्र किया था और उसके मिस होने की बात कही थी। साथ ही पूछा था कि चीन और भारत के अपने-अपने नक्शे होते हैं। क्या डॉटेड लाइन को सॉलिड लाइन किया जा सकता है? नेविल ने ईमेल के साथ एक चीनी नक्शा अटैच किया था। जिसके बारे में बताया कि ये नक्शा चीन के कूटनीतिज्ञों की तरफ से बनाया गया है, जहां चीन अरुणाचल प्रदेश पर दावा करता है। नेविल ने भारत के हिस्से को चीन का हिस्सा दिखाने का निर्देश दिया था। न्यूज क्लिक ने राष्ट्रीय हितों और देश की संप्रभुता के साथ समझौता करते हुए चीन के हितों के लिए काम किया।
Neville Roy Singham’s email exchanges with Prabir Purkayastha, various journalists, and CPI(M) leader Prakash Karat. Mails focus on
To give cleanchit to China on COVID, Supporting Farmer’s Protests in India, Collaborating with Indian communists , Promoting china’s propaganda pic.twitter.com/tcrhGOyukY— 𝔖𝔦𝔫𝔤𝔥🦁 (@Siingh777) August 8, 2023
नेविल रॉय सिंघम ने अपने ईमेल में कुछ विषयों का जिक्र किया था, जिन पर न्यूज क्लिक को फोकस करना था। इनमें कोविड-19 महामारी के दौरान चीन का बचाव करना, भारत में किसानों के विरोध का समर्थन करना, भारतीय कम्युनिस्टों का सहयोग करना, भारत-चीन सीमा संघर्ष पर चीन का बचाव करना शामिल था। नेविल रॉय सिंघम ने चीनी हैंडलर्स के साथ न्यूज क्लिक की टीम का परिचय भी करवाया था। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि सिंघम अपने मकसद में कामयाब रहा, क्योंकि ‘न्यूज क्लिक’ की खबरों को आधार बनाकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला कर रहा था।