Home केजरीवाल विशेष DELHI LIQUOR SCAM: दिल्ली की अदालत ने माना …”AAP सांसद संजय सिंह...

DELHI LIQUOR SCAM: दिल्ली की अदालत ने माना …”AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं, कई और सुराग के लिए हिरासत में पूछताछ भी जरूरी”

SHARE

दिल्ली शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के सांसद सजंय सिंह की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने माना है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई गिरफ्तारी अनुचित या अतार्किक नहीं है। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी के इन आरोपों में कोई दम नहीं है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी गैरकानूनी है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में सांसद सजंय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का लिखित आदेश आ गया है, जिसमें कोर्ट ने माना कि ईडी की ओर से संजय सिंह की रिमांड की मांग पर सुनवाई के दौरान और सुराग का पता लगाने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ आवश्यकता प्रतीत होती है। काबिले जिक्र है कि संजय सिंह को बुधवार को ईडी ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें 10 अक्टूबर तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

संजय सिंह ने सिसोदिया की मदद से ‘घोटाले’ के आरोपियों को लाभ पहुंचाया
ईडी ने 5 अक्टूबर को को कोर्ट के समक्ष दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मदद से दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है। अदालत ने राज्यसभा सदस्य को पांच दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने कहा, “जांच से पता चला है कि संजय सिंह ने अमित अरोड़ा और दिनेश अरोड़ा के कहने पर आईएमएफएल ब्रांड के लिए ब्रांड पंजीकरण मानदंड बढ़ाने के वास्ते 2020-21 की तत्कालीन प्रस्तावित आबकारी नीति में मनीष सिसोदिया के माध्यम से बदलाव कराने का आश्वासन दिया था।” सिसौदिया के करीबी माने जाने वाले कारोबारी दिनेश अरोड़ा कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपी था। बाद में वह सरकारी गवाह बन गया।

संजय के खिलाफ घोटाले से सीधे तौर पर जुड़े होने के आरोप
अदालत के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की टीम की पड़ताल में यह भी पाया गया है, “आईओ द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी को उपरोक्त कारणों को गिरफ्तारी से पहले अनुमोदन के लिए ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया गया था। इसलिए, इस अदालत के प्रथम दृष्टया विचार में, अदालत के समक्ष रखे गए तथ्य और सामग्री कहीं भी यह नहीं दिखाती या सुझाव देती है कि वर्तमान मामले में उसकी गिरफ्तारी अनुचित, अतार्किक या गैरकानूनी है। क्योंकि उसके खिलाफ संबंधित गतिविधियों से सीधे तौर पर जुड़े होने के आरोप लगाए गए हैं।” अदालत के मुताबिक, “ईडी को जांच से यह पता चला है कि दो अलग-अलग मौकों पर 1 करोड़ रुपये की राशि दिनेश अरोड़ा ने अपने कर्मचारी के माध्यम से इस आरोपी के आवास पर पहुंचाई। (जिसका नाम जांच एजेंसी के अनुरोध पर यहां खुलासा नहीं किया जा रहा है क्योंकि इससे चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।) इसके अलावा सर्वेश मिश्रा, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे उनके करीबी सहयोगी थे।”शराब घोटाले में करोड़ों के कमीशन पार्टी फंड के नाम पर लिया गया
अदालत के मुताबिक, ईडी की पड़ताल में सामने आया है कि “आरोपी पहले भी उसके लिए निजी सचिव के तौर पर काम कर चुका है। एक करोड़ रुपये की अपराध आय का हिस्सा बताया गया है। सह-अभियुक्त विजय नायर के निर्देश पर गोवा चुनाव के लिए अगस्त-अक्टूबर, 2021 की अवधि के दौरान सह-अभियुक्त समीर महंद्रू द्वारा 3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। क्योंकि उन्होंने मेसर्स पेरनोड रिकार्ड नाम की थोक इकाई को थोक लाइसेंस देने में मदद की थी। सह-आरोपी समीर महंद्रू पर आरोप है कि 1 करोड़ रुपये अपराध की आय का हिस्सा है। इसके अलावा 4 करोड़ रुपये, जो कि अनुमोदक दिनेश अरोड़ा ने पार्टी फंड के लिए मार्च-अप्रैल, 2022 की अवधि के दौरान अन्य सह-आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली से लिए थे।” यह रिश्वत या किकबैक राशि है।

दिनेश अरोड़ा के माध्यम से संजय सिंह के आवास पर पहुंची धनराशि
सीबीआई के अपराध केस के मामले में कोर्ट का मानना है, “इस अदालत के समक्ष रखी गई सामग्री से प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि यह राशि इस आरोपी संजय सिंह के नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचाई गई थी और अनुमोदक दिनेश अरोड़ा के उपरोक्त कर्मचारी और उपरोक्त सहयोगी के मोबाइल फोन के सीडीआर और सेल लोकेशन चार्ट इसके प्रमाण हैं। जांच एजेंसी के इस दावे की पुष्टि करने के लिए कई आरोपी मौजूद हैं और ऐसा आरोप है कि इसकी पुष्टि सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा द्वारा दिए गए विभिन्न बयानों के साथ-साथ उसके उपरोक्त कर्मचारी के बयानों आदि से भी होती है।”विवेक कुमार त्यागी और सर्वेश मिश्रा को जारी किया समन
अदालत ने माना कि “उपरोक्त राशि की प्राप्ति और उससे संबंधित अन्य गतिविधियों के संबंध में और उसके पूरे सुराग का पता लगाने के लिए उसे निरंतर हिरासत में रखकर पूछताछ करने की आवश्यक प्रतीत होती है। इसके अलावा, ईडी की ओर से यह भी प्रस्तुत किया गया है कि उन्होंने वर्तमान मामले में की गई जब्ती में से कुछ रिकॉर्ड और डेटा को पहले ही समझ लिया है और उन्होंने विवेक कुमार त्यागी एवं सर्वेश मिश्रा सहित कुछ व्यक्तियों को समन भी जारी किया है। उपरोक्त व्यक्तियों से उसका सामना कराने के लिए आरोपी से हिरासत में पूछताछ भी आवश्यक हो सकती है।”त्यागी है डमी पार्टनर और धनराशि के लेनदेन में संजय की सीधी सांठगांठ
सह-आरोपी अमित के कुछ बयान भी इसकी पुष्टि करते हैं। कोर्ट के मुताबिक, “इसके साथ ही आरोपी संजय सिंह के खिलाफ लगाए गए आरोप उसके करीबी सहयोगी विवेक कुमार त्यागी को बदले की रकम प्राप्त करने के प्रयास से संबंधित हैं। विवेक कुमार त्यागी उपरोक्त इकाई में एक डमी पार्टनर हैं, जिसका नाम मेसर्स अरालियास हॉस्पिटैलिटी है। यह उत्पाद शुल्क नीति में कुछ बदलावों को प्रभावी करने के चलते सीबीआई के अनुसूचित अपराध मामले का विषय हो सकता है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों में दो करोड़ की धनराशि प्राप्त करने के लिए वर्तमान मामले के अपराध की आय से संबंधित गतिविधियों के साथ उसकी सीधी सांठगांठ ईडी ने इस अदालत के समक्ष रखी है।”

अन्ना हजारे का साथ लेकर ईमानदारी का ढोंग करके दिल्ली की सत्ता में काबिज हुई केजरीवाल सरकार की कलई एक बार फिर खुली है। भ्रष्टाचार और घोटालों की कालिख से पुते चेहरों के साथ केजरीवाल के ‘रत्न’ सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पहले ही सलाखों के पीछे हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के करोड़ों के शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल के करीबी और आप सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसको रिमांड पर भेज दिया है। सरकारी गवाह बने उद्योगपति दिनेश अरोड़ा और वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव के साथ अरविंद केजरीवाल के कनेक्शन के चलते देर-सबेर कानून के हाथ उनके गिरेबां तक भी पहुंचने वाले हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि तीनों आप नेताओं की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी केजरीवाल ने पहले ही कर दी थी और यह भी कहा था कि ईडी मुझे भी गिरफ्तार कर सकती है।

शराब घोटाले में इन दो लोगों ने अप्रूवर बनने का किया फैसला
दिल्ली एक्साइज घोटले के आरोप में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। उनके करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा और वाईएसआरसीपी सांसद मगुंटा रेड्डी के बेटे रघव मंगुटा ने मंगलवार को घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अप्रूवर बनने का फैसला किया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी ओर से अप्रूवर बनने की अनुमति मांगने वाली अर्जी को स्वीकार कर लिया है। अरोड़ा को जुलाई में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब उन्होंने सीबीआई मामले में भी अप्रूवर बनने का फैसला किया था। उस दौरान उनके बयानों ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ईडी और सीबीआई द्वारा आरोप लगाया गया है कि दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति, जिसके तहत शराब व्यापारियों को लाइसेंस दिए गए, ने कार्टेलिंग को बढ़ावा दिया और कुछ ऐसे डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद आबकारी नीति को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया था।

वाईएसआर कांग्रेस सांसद के बेटे राघव से जुड़े शराब घोटाले के तार
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी और सीबीआई लगातार अपना शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं। आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाईएसआरसीपी (YSR Congress) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मगुन्टा को गिरफ्तार किया है। मगुंटा के तार इस कथित घोटाले से जुड़े होने का शक है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ओंगोले मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद के बेटे राघव मगुंटा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार राघव मगुंटा को शुक्रवार शाम को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया गया। ईडी उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश कर सकती है, जहां संघीय जांच एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी। ईडी द्वारा इस मामले में यह नौवीं और इस सप्ताह तीसरी गिरफ्तारी है।

शराब घोटाले की जांच की आंच सीएम केजरीवाल तक आएगी
दिल्ली में हुए शराब घोटाले की आंच अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल तक पहुंचती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब घोटाले की जांच कर रही ED ने कुछ समय पहले चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का भी नाम था। इस केस में शराब व्यापारी समीर महेन्द्रू को मुख्य आरोपित बनाया गया है। ED के आरोपों में इस बात का जिक्र है कि समीर महेन्द्रू और अरविन्द केजरीवाल में डील फाइनल होने से पहले वीडियो कॉल पर बात हुई थी। घोटाले की जांच कर रही ED ने उनके उनके निजी सचिव बिभव कुमार से पूछताछ की थी। इससे पहले उन्हें नोटिस भेजकर तलब किया गया था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं में केस दर्ज है। ED का दावा है कि इस कॉल में अरविन्द केजरीवाल ने समीर से आम आदमी पार्टी के विजय नायर पर विश्वास करने को कहा गया था। ED ने विजय नायर को भी समीर महेन्द्रू के साथ आरोपित बनाया है। इस मामले में जाँचकर्ताओं ने अब तक कुल 36 आरोपित बनाए हैं। बताया जा रहा है कि अरविन्द केजरीवाल के PA बिभव से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में भी पूछताछ हुई। आरोप है कि बिभव और मनीष सिसोदिया ने 170 अलग-अलग फोन को एक-दूसरे से बात करने के बाद सबूत मिटाने की मंशा से तोड़ डाला था। ये भी आरोप है कि इस पूरे घोटाले में शामिल आरोपितों ने कई करोड़ रुपए अवैध लाभ के तौर पर कमाए हैं। शराब घोटाले से मिले पैसे का प्रयोग साल 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए किया गया था।सीएम के आवास पर तय हुआ कमीशन, केजरीवाल घोटाले के किंगपिन- बीजेपी
दूसरी ओर आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शराब घोटाले के सरगना अरविंद केजरीवाल ही हैं। उन्हीं के इशारों पर ये घोटाला हुआ। गौरव भाटिया ने दावा किया कि शराब कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने कबूला है दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक हुई थी। वहीं कमीशन तय हुआ था। सीएम आवास घोटाले का अड्डा हो गया। अरविंद केजरीवाल के इशारे पर संजय सिंह कहते हैं कि 32 लाख रुपए AAP को दो। केजरीवाल के कहने पर एक सांसद वसूली कर रहा है। अरविंद केजरीवाल की ऐसी सोच है, जो अपने सांसद और विधायक को भ्रष्टाचार के लिए मजबूर करते हैं, ताकि उनकी तिजोरी भरती रहे। भाटिया ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत है तो पीसी कीजिए और कहिए कि 32 लाख रुपए नहीं लिए। भाटिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2015 में अरुण जेटली पर आरोप लगाए थे, फिर बाद में माफी मांग ली, यही उनकी आदत है।इन पांच प्वाइंट से जानिए शराब नीति घोटाला आखिर क्या है
1. नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू हुई
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस नीति से शराब की दुकानें निजी हाथों में चली जाएंगी। सिसोदिया से जब नई नीति लाने का मकसद पूछा गया तो उन्होंने दो तर्क दिए। पहला- माफिया राज खत्म होगा। दूसरा- सरकारी खजाना बढ़ेगा। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू कर दी गई। इससे शराब कारोबार से सरकार से बाहर हो गई और ये बिजनेस निजी हाथों में चला गया। कई बड़े डिस्काउंट देने से शराब की जमकर बिक्री हुई। इससे सरकारी खजाना तो बढ़ा, लेकिन इस नई नीति का विरोध होने लगा।
2. जुलाई 2022 में शराब नीति में घोटाला का आरोप लगा
8 जुलाई 2022 को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने नई शराब नीति में घोटाला होने का आरोप लगाया। उन्होंने इससे जुड़ी एक रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया गया कि सिसोदिया ने लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया। उधर, LG ने भी कहा है कि उनकी और कैबिनेट की मंजूरी के बिना ही शराब नीति में बदलाव कर दिए।
3. अगस्त 2022 को CBI और ED ने केस दर्ज किया
एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर CBI जांच की मांग की। 17 अगस्त 2022 को जांच एजेंसी ने केस दर्ज किया। इसमें मनीष सिसोदिया, तीन रिटायर्ड सरकारी अफसर, 9 बिजनेसमैन और दो कंपनियों को आरोपी बनाया गया। सभी पर भ्रष्टाचार से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया। 19 अगस्त को सिसोदिया के घर और दफ्तर समेत सात राज्यों के 31 ठिकानों पर छापेमारी की। इस पर सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई को कुछ नहीं मिला। इधर, 22 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने CBI से मामले की जानकारी लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया।
4. जुलाई 2022 सरकार ने नई नीति को रद्द किया
विवाद बढ़ता देख 28 जुलाई 2022 को दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति को रद्द कर दिया। फिर से पुरानी नीति लागू करने का फैसला लिया। 31 जुलाई को सरकार ने कैबिनेट नोट में बताया कि शराब की ज्यादा बिक्री के बाद भी सरकार की कमाई कम हुई, क्योंकि खुदरा और थोक कारोबारी शराब के धंधे से हट रहे थे।
5. फरवरी 2023 को CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया
सिसोदिया के पास एक्साइज डिपार्टमेंट था, इसलिए उन्हें कथित तौर पर इस घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया गया। कई बार पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने 26 फरवरी को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वे जेल में हैं। CBI ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि एक्साइज मिनिस्टर होने के नाते उन्होंने मनमाने और एकतरफा फैसले लिए, जिससे खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और शराब कारोबारियों को फायदा हुआ।

संजय सिंह की बहुत चाहत थी गिरफ्तारी की, ईडी ने पूरी की, सुनिए ये वीडियो…

 

Leave a Reply